पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया ने किया कैप्टन अभिमन्यु का स्वागत

0
708
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 11 Sep 2021 : उत्तरप्रदेश के सहप्रभारी एवं हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री कैप्टन अभिमन्यु का शनिवार को फरीदाबाद आगमन पर हरियाणा सरकार में पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र तेवतिया ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने फूलों का बुक्के भेंट करते हुए भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा उन्हें उत्तरप्रदेश के सह प्रभारी की जिम्मेदारी देने पर भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर हरियाणा भाजपा के पूर्व महामंत्री संदीप जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता संदीप शर्मा पन्हेड़ा, हरियाणा के परिवहन मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के बड़े भाई पंडित टिपरचंद शर्मा, भूपेश रावत, प्रकाश भाटी, सुरेंद्र हुड्डा, विकास रावत, चन्द्रभानु बिट्टू, पंकज कौशिक सहित क्षेत्र के सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस दौरान पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने सुरेंद्र तेवतिया सहित अन्य भाजपाईयों से उनका कुशलक्षेम जाना और बताया कि इलाहाबाद में भारतीय जनता पार्टी का दो दिन का प्रवास है और इस दौरान प्रदेश के चुनावों को लेकर भी रणनीति तय की जाएगी। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन चौधरी सुरेंद्र तेवतिया ने कैप्टन अभिमन्यु का स्वागत करते हुए कहा कि उन्होंने सदैव किसानों व मजदूरों के हकों को प्राथमिकता दी है और प्रदेश के विकास में अपना अह्म योगदान दिया है। उन्हें उम्मीद है कि भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने उन्हें जो उत्तरप्रदेश के सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वह खरा उतरेंगे और इस प्रदेश में सरकार बनाने में अह्म भूमिका निभाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here