Faridabad News, 07 Feb 2021 : सेहतपुर शनि मंदिर में श्रीमद़ भागवत् कथा का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि लोकसभा निगरानी कमेटी एवं पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रैक्सवाल द्वारा धार्मिक रीति रिवाज से किया गया। इस भागवत् कथा का आयोजन बिशराम शर्मा द्वारा किया जा रहा है जिसमें कथा व्यास परम श्रद्वेय पंडित प्रेमचन्द वश्ष्ठि जी महाराज(बृजवासी) अपनी वाणी से लोगों पर अमृतवर्षा करेगें। इस अवसर पर ओप्रकाश रक्षवाल ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि सात दिन लगातार कथा सुनने से धुन्धकारी एक प्रेत था उसकी भी मुक्ति हुई। उन्होनें बताया कि जिस मनुष्य ने जीवन में कभी सत्कर्म नहीं किया,दुराचार परायण जिसकी मनोवृतियां बन गई,क्रोध रूपी अग्रिन में जो हमेशा जलता रहा। ऐसा दुराचारी पापी व्यक्ति भी यदि सात दिन तक भागवत् कथा सुनले तो निश्चित रूप से उसका कल्याण होता है। ओमप्रकाश रक्षवाल ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजनों से लोगों में भक्ति भाव की भावना जागृत होने के साथ साथ मन को शांति भी मिलती है। उन्होनें कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में प्रभु की भक्ति में मन लगाने वाले को सदा सुख मिलता है। इस मौके पर चौ.ओमपाल रक्षवाल,शांति शर्मा सहित सैकड़ो भक्त उपस्थित थे।