पूर्व पुलिस महानिदेशक ने किया नव निर्मित श्री सनातन धर्म शिव मन्दिर का लोकार्पण

0
1215
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 27 Oct 2018 : कपड़ा कॉलोनी स्थित नव निर्मित श्री सनातन धर्म शिव मन्दिर में पूर्व पुलिस महानिदेशक हरियाणा शील मधुर व यमुना रक्षक दल के राष्ट्रीय संगठन मंत्री डॉ. आर एन सिंह ने संयुक्त रूप से मंदिर का फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर मन्दिर के मुख्य पूजारी पण्डित सिद्धिनाथ द्विवेदी ने शील मधुर एवं डॉ० आर एन सिंह को मंत्रोच्चार के साथ तिलक लगाकर अभिवादन किए। मन्दिर के मुख्य प्रबंधक प्रह्लाद सिंह, पूर्वांचल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान कामेश्वर सिंह, श्री सनातन धर्म शिव मन्दिर के प्रधान विनय सिंह, प्रवीण शर्मा, विजय सिंह, रामचन्द्र वर्मा सहित अनेक गणमान्य लोगों ने फूल – माला से अतिथियों का भव्य स्वागत किए। प्रसिद्ध बाल गायिका वॉइस ऑफ़ दिल्ली सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं की विजेता दृष्टि शर्मा ने गणेश वंदना तथा मधुर भजनों से माहौल भक्तिमय कर दिया।

मुख्य अतिथि शील मधुर ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर आने मानसिक शान्ति एवं कुछ अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है। डॉ० आर एन सिंह ने मन्दिर के मुख्य पूजारी पण्डित सिद्धिनाथ द्विवेदी, मुख्य प्रबंधक प्रह्लाद सिंह, मन्दिर के प्रधान विनय सिंह सहित सभी पदाधिकारियों से आग्रह किया कि इस भव्य एवं विशाल मन्दिर परिषर में राष्ट्रीय चरित्र निर्माण हेतु धार्मिक अनुष्ठान, संस्कारशाला आदि का आयोजन अनवरत होते रहना चाहिए। इस अवसर पर समाज सेवी प्रदीप राणा, हितेश अदलखा, शरीफ आज़म आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here