पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा ने एनएचएम कर्मियों को समर्थन देने की घोषणा की

0
1131
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा ने आज पिछले 10 दिनों से हड़ताल पर बैठे एनएचएम कर्मचारियों को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा अपने समर्थकों के साथ हड़ताली कर्मचारियों के साथ धरने पर बैठे और उनके साथ एक सुर में सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। कर्मचारियों का संबोधित करते हुए गुलशन बगा ने कहा कि उनकी मांगे जायज है और सरकार को बिना देरी किए उन्हें मान लेना चाहिए। उन्होनें कहा कि लोगों की दिक्क्तों का ध्यान में रखते हुए सरकार को चाहिए जल्दी से जल्दी कर्मचारी नेताओं से बात करके इस समस्या का हल निकाले जिससे कि अस्पतालों, पीएचसी, सीएचसी व जज्जा-बच्चा केन्द्रों पर प्रभावित हो रही स्वास्थय सेवाएं अपनी पटरी पर आ सकें।

गुलशन बगा ने कहा कि भाजपा सरकार ने जनता में अपना विश्वास खो दिया है क्योकि चुनाव के समय इन्होनें जनता से बड़े बड़े वायदे किए थे जोकि तीन साल बाद भी सिर्फ वायदे बनकर ही रह गए। गुलशन बगा ने कहा कि जल्दी ही यदि इन स्वास्थकर्मियों की मांगें नही मानी गई तो वे भी सडक़ पर उतरकर सरकार की ईटं से ईंट बजा देगें। इस मौके पर सरदार प्रताप सिंह चावला, सोहन लाल बत्तरा,सुरेन्द्र सिंह,भाई अनिल कुमार,अशोक रावल,सुरेन्द्र जयसवाल,अंकित,संदीप मक्कड़, सीएस नेगी,अजय,भारत कपूर,अरूण ग्रोवर व डॉ.आर.के गोयल,राजेन्द्र आहूजा,जितेन्द्र,हरीश गांधी,सुरेन्द्र अरोड़ा,मनोज,अनुराग शर्मा व जगदीश आदि लोग उपस्थित थे।हड़ताली एनएचएम कर्मचारियों को संबोधित करते कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष गुलशन बगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here