दिव्यांग कल्याण शिविर में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

0
356
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 23 Feb 2022 : आपको बता दें महेश्वरी सेवा ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं समाज कल्याण विभाग फरीदाबाद तथा भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर के सहयोग से फरीदाबाद के सेक्टर 7ए में माहेश्वरी सेवा सदन के अंदर एक विशाल निशुल्क दिव्यांग कल्याण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार दिनांक 20 फरवरी से 24 फरवरी तक लगाए जाने वाले इस कैंप में अब तक 1100 विकलांग व्यक्तियों के रजिस्ट्रेशन हो चुके है और लगभग 800 व्यक्तियों को संस्था द्वारा कैंप से लाभ दिया जा चुका है। जिला प्रशासन के तत्वाधान मे आयोजित इस कैंप मे दिव्यांगों को कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ, पोलियो ग्रस्त व्यक्तियों को कलीपर्स, बैशाखियाँ, हाथ से चलाने वाली व्हील चेयर, ट्राई साइकिल और कानों के सुनने वाली मशीन इत्यादि निशुल्क वितरण किये जा रहे है।

आज पूर्व मंत्री विपुल गोयल बतौर मुख्य अतिथि महेश्वरी मंडल सेक्टर 7ए कैम्प मे पहुँचे । पूर्व मंत्री ने संस्था के सभी पदाधिकारियों के इस नेक कार्य की सराहना की ओर संस्था द्वारा पिछले 5 वर्षो से लगातार आयोजित होने वाले कैम्प को लेकर कहा की मैने ऐसे बहुत से कैंप देखे है जो रजिस्ट्रेशन तो करते है लेकिन लोगो को लाभ नही दे पाते परन्तु महेश्वरी मंडल से स्वयं जुड़ा होकर मैने ये बहुत करीब से देखा है की लगातार चार से पांच दिन कैम्प लगाकर मोके पर ही लोगों की जरूरत पुरी करना ये सराहनीय कार्य है। इस मोके पर विपुल गोयल ने कहा की संस्था के प्रत्येक नेक कार्य में विपुल गोयल हमेशा संस्था के साथ हर प्रकार की सेवा के लिए उपलब्ध है ओर भविष्य में भी संस्था इसी प्रकार अच्छे कार्य समाज में करती रहे ऐसी प्रभु से कामना करता हूँ ।

इससे पहले संस्था के पदाधिकारियों ने पूर्व मंत्री विपुल गोयल को बुके देकर सम्मानित किया । महेश्वरी मंडल संस्था के शिविर संयोजक् रमेश झंवर ने बताया की महेश्वरी मंडल पिछले 36 सालों समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करता आ रहा है। महेश्वरी मंडल इससे पहले भी आंखों के कैंप, विकलांग शिविर, रक्तदान शिविर, के अलावा पिछले कई सालों से निशुल्क डिस्पेंसरी चलाता आ रहा है जिसमें होम्योपैथी और एलोपैथिक दवाइयां निशुल्क दी जाती है ओर कोरोना काल में भी महेश्वरी मंडल ने जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया है। रमेश झंवर ने बताया कि हमारी संस्था आगे भी लोगों की ऐसे ही सेवा करती रहेगी।

इस मौके पर महेश गट्टानी, अध्यक्ष, नारायण प्रसाद झन्वर, रमेश चंद्र, विकास कुमार, मनीष राघव, सुशीला देवी, रमेश झंवर, घनश्याम बिनानी, इन्दू बिनानी, पुष्पा झंवर, मनीष नेवर, दुर्गा मुन्द्रा, डॉक्टर आरके मुन्द्रा, श्रवण विरमानी, हरि सोमानी, आनंद बागड़ी, राजू सोमानी, शैलेश मुद्रा, नवल मुद्रा व सैकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here