हरियाणा के बीजेपी प्रदेश सह-प्रवक्ता बिजेंद्र नेहरा की धर्मपत्नी के शोक मे सांत्वना देने पहुंचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल

0
721
Spread the love
Spread the love

फरीदाबाद: पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल आज रविवार को गांव सागरपुर मे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह- प्रवक्ता बिजेंदर नेहरा की धर्मपत्नी के शोक में उनके घर पहुँचे। विपुल गोयल ने पीड़ित परिवार के घर पहुँच सभी को ढांढस बंधाया ओर सांत्वना दी। गोयल ने कहा कि अकस्मात हुई ये क्षति पीड़ित परिवार के लिए बहुत बड़ा आघात है ओर उसकी क्षति पूर्ति करना संभव नही है।

आपको यहाँ बता दें कि बिजेंदर नेहरा गांव सागरपुर, तहसील बल्लबगढ़ से है ओर भारतीय जनता पार्टी मे प्रदेश के अंदर सह- प्रवक्ता है। इसी महीने दिनांक 1 दिसम्बर को बिजेंदर नेहरा की धर्मपत्नी जिंदगी की जंग हार इस दुनिया से विदा हो गई। जोकि एक दुःखद घटना परिवार के साथ हुई।

पूर्व मंत्री के साथ वार्ड नंबर 28 से पार्षद ओर एस सी मोर्चे के जिला अध्यक्ष नरेश नंबरदार भी साथ उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here