पूर्व विधायक सुभाष चौधरी के घर पलवल पहुँचे पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल, चचेरे भाई के निधन पर घर पहुंचकर दी सांत्वना।

0
331
Spread the love
Spread the love

Faridabad : पलवल जिले से पूर्व विधायक रहे सुभाष चौधरी के चचेरे भाई स्वर्गीय अजीत् सिंह का बीमारी के चलते निधन हो गया। जिस पर पूर्व उद्योग एवं पर्यावरण मंत्री रहे विपुल गोयल ने पलवल सुभाष चौधरी के घर जाकर उनसे मुलाक़ात की ओर पीड़ित परिवार को सांत्वना प्रकट कर उनके छोटे भाई अजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी।

आपको बतादें की पूर्व विधायक सुभाष चौधरी इनेलो पार्टी से पलवल के विधायक रह चुके है ओर एक जाने माने कद्दावर नेता के तौर पर अपनी पहचान रखते है। अपने एरिया मे मजबूत पकड़ रखने वाले नेता सुभाष चौधरी अब भारतीय जनता पार्टी मे रहकर पार्टी को मजबूत करने का काम कर रहे है।

पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने पलवल पहुंचकर सुभाष चौधरी से भी उनका व पूरे परिवार का कुशलक्षेम पूछा ओर कहा की भाई अजीत सिंह का इस तरह चले जाना पूरे परिवार के लिये एक बहुत बड़ी क्षति है जिसकी पूर्ति करना सम्भव नही है। पूर्व मंत्री ने कहा की भाई अजीत सिंह के निधन से वह निजी तोर पर बहुत आहत ओर दुःखी है व भगवान से प्रार्थना करते है की दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान देकर मोक्ष प्रदान करे ।

इस मोके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल के साथ तिगाँव अधाना पट्टी से पूर्व जिला पार्षद रहे सुरजीत अधाना व आस पास के गांव के सैकड़ो लोग भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here