February 21, 2025

पूर्व मंत्री पं शिवचरण लाल शर्मा ने किया जैन मंदिर का शुभारंभ

0
22
Spread the love

Faridabad News : आदि नाथ दिगम्बर जैन मंदिर डबुआ कालोनी लैजरवैली पार्क के सामने फरीदाबाद में बने एनसीआर के सबसे बड़े जैन मंदिर का शुभारंभ मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मंत्री एवं एनआईटी-86 विधानसभा के विधायक पं शिवचरण लाल शर्मा ने किया। इस अवसर पर उन्होंने मुनिश्री मंगलानंद सागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया जिसमें उन्होंने धार्मिक श्रद्धा एवं अहिंसा पर बल दिया। कार्यक्रम के पश्चात मंगल आरती आयोजित की गई।

इस पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में आदि धाम लाल मंदिर के प्रधान आई एस जैन, अरूण जैन दिल्ली वाले, अशोक जैन सचिव, प्रमोद जैन कोषाध्यक्ष, निर्मेश जैन युवा मंडल, विनीत जैन, गौरव जैन, सोरभ, पुुनीत, मनोज गंगवाल, मुकेश जैन, योगेश, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। आदिनाथ दिग बर जैन मंदिर, डबुआ कालोनी में चल रहे 7 दिवसीय पंचाकल्याणक महोत्सव के दूसरे दिन श्रृद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए फरीदाबाद के सभी जैन मंदिरों के सदस्यों के साथ एनसीआर और मध्यप्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश से सैकड़ो की तादात मे भक्तजन आये। प्रीति जैन के निर्देशन में बच्चाो ने आकर्षण सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हजारों लोगों ने इनका उत्साह बढ़ाया।

पूर्व मंत्री ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि जैन समाज द्वारा इस मंदिर का निर्माण करने में पुण्य का कार्य किया है और इस तरह का कार्य समस्त शहरवासियों के लिए फलदायी होता है। इस अवसर पर एम.एल. ऋषि, नवीन जैन संरक्षक, एस.के.जैन संरक्षक, नंदा जैन, प्रवीण जैन, विनीत, अमित, पंकज, हैप्पी, आकाश, पुनीत, सुनील, सिद्धार्थ, कुसुम जैन आदि द्वारा आये हुए श्रृद्धालुओ की सेवा की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *