पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा

0
1234
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 24 Sep 2018 : हरियाणा के पूर्व मंत्री पं. शिवचरण लाल शर्मा के निधन पर रविवार को उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता सुबह से ही उनके निवास पर लगा रहा। बड़े-बड़े राज नेता, मंत्री गण, विधायक, पार्षद गण, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार व छायाकार बंधु, सामाजिक-धार्मिक संगठन के पदाधिकारी गण एनआईटी-86 के अनेकों गांव के पंच-सरपंच, स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी गण, अभिभावक एकता मंच सहित क्षेत्रीय जनता ने उनको पुष्प अर्पित करके भावभीनी श्रद्धांजलि दी और कहा कि पंड़ित जी सदा हमारे दिलों में बसे रहेंगे। इस मौके पर सांसद दीपेन्द्र हुडडा ने कहा कि पंडित एक ऐसी शख्सियत थे वो जब भी पूर्व मुख्यमंत्री चौ. भूपेन्द्र सिंह हुडडा जी के पास आए तो जनता का काम लेकर आए, आज उनकी समझ में आ गया कि इतना बड़ा भारी जनसमूह जो उनको श्रद्धांजलि देने उमडा वो उनकी जिंदगी भर की कमाई है। पूर्व मंत्री की श्रद्धांजलि/रस्म पगड़ी कार्यक्रम की शुरूआत रविवार सुबह 8 बजे से हवन द्वारा शुरू हुई उसके बाद श्री सनातन धर्म मंदिर धर्मशाला में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बड़े-बड़े राजनेता, मंत्रीगण,विधायक, पार्षद गण, प्रशासनिक अधिकारी, पत्रकार व छायाकार बंधु, सामाजिक-धार्मिक संगठन के पदाधिकारीगणों को भोजन करवाया। इसके उपरांत शाम 4.00 बजे रस्म पगड़ी का कार्यक्रम की शुरूआत की गई। पूर्व मंत्री पंड़ित शिवचरण लाल शर्मा के बड़े सुपुत्र एवं नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उप महापौर पंड़ित मुकेश शर्मा को वहां आए अतिथि गणों ने पगड़ी बांधी। श्रद्धांजलि सभा में पगड़ी बांधने वालों में ओ0 पी0 कौशिक, सांसद दीपेन्द्र हुडडा, विधायक ललित नागर, कांग्रेसी नेता लखन सिंगला तथा शोक सभा में शोक संदेश भेजने वालों में प्रशासनिक अधिकारी, समस्त पार्षद गण एवं पूर्व पार्षद सहित सिद्धदाता आश्रम महाराज पुरूषोत्माचार्य जी महाराज, चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा (पूर्व मुख्यमंत्री) कृष्ण पाल गूर्जर (केन्द्रीय राज्य मंत्री) श्रीकृष्ण बेदी (सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता राज्य मंत्री हरियाणा), अवतार सिंह भडाना (विधायक मीरपुर), अशोक तंवर (कांग्रेस अध्यक्ष हरियाणा), कुलदीप शर्मा (पूर्व डिप्टी स्पीकर), सुखबीर कटारिया (पूर्व मंत्री), मूलचंद शर्मा (विधायक), श्री टेकचंद (विधायक), सतपाल सांगवान (पूर्व मंत्री ), सीमा त्रिखा (विधायक), चौ. धरमवीर (महेन्द्रगढ़-भिवानी, लोकसभा सांसद), श्री चक्रवर्ती शर्मा, कांग्रे्रेसी नेता श्री जयप्रकाश (विधायक), अनूप प्रधान (विधायक खैर), चौ. रामकिशन (पूर्व संसदीय सचिव), रघुबीर तेवतिया पूर्व विधायक, बच्चन सिंह आर्य (पूर्व मंत्री), सुरेंद्र तवेतिया (चेयरमैन हरियाणा), अजय गौड़ (चेयरमैन हरियाणा), चौ. रणदीप सिंह सुरजेवाला (विधायक एवं कांग्रेस प्रवक्ता), आफताब अहमद पूर्व मंत्री, गोपाल कांडा पूर्व मंत्री, कैप्टन अजय यादव पूर्व मंत्री, चौ. (उदय भान विधायक), पूर्व मंत्री जलेब खान पुत्र इजराइल खान (हथीन), महेन्द्र प्रताप (पूर्व मंत्री), श्री ए.सी चैधरी (पूर्व मंत्री), आनन्द कौशिक (पूर्व विधायक), बलजीत कौशिक, काग्रेसी नेता करन दलाल (विधायक पलवल), प्रोफेसर सम्पत सिंह पूर्व विधायक, जगदीश नायर, इनेलो नेता, कुमारी शारदा राठौर, पूर्व संसदीय सचिव एवं समस्त क्षेत्रीय जनता तथा सामाजिक-धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधिगण सहित क्षे़त्रीय जनता सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here