Faridabad News, 04 April 2022 : आपको बता दे की पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने आज अपने सेक्टर 16 मे स्थित भाजपा कार्यालय पर सभी कार्यकर्ता बंधुओ संग मिलकर हिंदू नववर्ष के उपलक्ष्य मे नये साल के कैलेंडर का विमोचन किया ओर सभी देश और प्रदेश वासियो को हिंदू नव वर्ष और नवरात्रो की शुभकामनाऐ दी।
इस् मोके पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई बांटकर हिंदू नव वर्ष के पहले दिन की खुशी जाहिर की । पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने बताया कि संवध 2079 की शुरुआत हो गई है ओर इस अवसर पर उन्होंने एक कैलेंडर का विमोचन किया है जिसे हर घर तक पहुँचाने का काम किया जायेगा । पूर्व मंत्री ने बताया की इससे पहले भी हर साल कैलेंडर छपाते थे लेकिन कोविड-19 के रहते कैलेंडर 2 साल से नहीं छपाया। इस कैलेंडर में हिंदू तिथियां के अलावा अमावस, चैत, पूर्णिमा, कार्तिका सारे दिनचर्या इसी मे है।
पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने कहा की वह माँ दुर्गा से यही प्रार्थना करते है की कोरोना जैसी महामारी जो अब लगभग सभी देशो से जा चुकी है वह पुनः लौटकर ना आये ओर माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व मे देश व प्रदेश दिन दोगुनी- रात चौगुनी तरक्की करे ओर भारत का हर नागरिक खुशहाल बने ।
इस मौके पर पंडित मुकेश शास्त्री चेयरमैन, विजय शर्मा, नरेश नंबरदार, सुरजीत अधाना, प्रवीण चौधरी अध्यक्ष, मनीष राघव, प्रकाश वीर नागर, आर एस मवई, वी के शास्त्री, बाबू खान, हर्षमनी गोयल, कुलदीप सिंघल, सुरेंद्र बबली, वासुदेव अरोड़ा, वाई पी भल्ला, सीमा भारद्वाज, अनिल जेलदार, रेनू मलिक, अजय नरवत, महेश कुमार व अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता थे।