पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने शुरू किया जनसम्पर्क अभियान

0
1621
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 15 Sep 2019 : पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने आज मोहब्ताबाद,धौज सलाखरी,पाखल गांव, जवाहर कालोनी में जनसम्पर्क अभियान के तहत नक्कड़ सभाओं को संबोधित किया। इससे पूर्व चन्दर भाटिया का इन इलाकों में ढ़ोल नगाड़ो के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया गया और गांव की सरदारी ने पगड़ी बांधी। इस मौके पर चन्दर भाटिया ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ मेरे परिवार का पुराना रिश्ता है जोकि अटूट है। उन्होनें कहा कि यहां लोगों ने हमेशा मेरे पिताजी व मुझपर प्यार बरसाया है। उन्होनें कहा कि पिछले कुछ दिनों से जारी जनसम्र्पक अभियान के तहत वे जिस भी इलाके,कालोनी व गली में गए उन्हें भारी समर्थन और विजयी भव का आर्शीवाद मिला। चन्दर भाटिया ने कहा कि अब समय आ गया है जब आपको अपनी तरक्की और खुशहाली के लिए ऐसे व्यक्ति को वोट देना है जो आपके सुख दुख का साथी हो। उन्होनें कहा कि आज एनआईटी विधानसभा क्षेत्र अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है क्योकि यहां जगह जगह सीवरेज का पानी बह रहा है,लाईट है कि आने का नाम नहीं लेती,यहां सडक़ो में गड्डे नहीं ब्लकि गडडे में सडक़े है। चन्दर भाटिया ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की जनता का क्या हाल है यह किसी से छुपा नहीं है। चन्दर भाटिया ने कहा कि आपके आर्शीवाद से यदि वे विधायक बनते है तो इस विधानसभा क्षेत्र की कायापलट करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें।

इस मौके पर भूरा, दिनेश भड़ाना, विजय, शिवराज सिंह, कनी राम भड़ाना, पाखल गांव से तेजपाल, प्रकाश, पप्पू सपरंच मोहब्बताबाद, पप्पन, अशोक, धौज गांव से आशु खान, साहबुददीन, शोयब, शमसुददीन, आबिद, आजाद ब्लॉक मैम्बर, यूनूस, हारून, हुकमचन्द लखानी सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here