February 22, 2025

पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने जवाहर कालोनी से शुरू किया जनजागरण अभियान

0
31
Spread the love

Faridabad News, 05 Aug 2019 : जवाहर कालोनी शांति निकेतन रोड़ से पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने जनजागरण अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर चन्दर भाटिया का कालोनी में पहुंचने पर मौजिज लोगों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया और पगड़ी पहनाई। इस कार्यक्रम के संयोजक सुन्दर लाल चुघ थे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन लाल शर्मा पंडित जी द्वारा की गई। इस मौके पर कालोनी के लोगों के एक सुर में कहा कि हम चन्दर भाटिया के है और आगे भी रहेगें। चन्दर भाटिया जो भी फैसला लेगें हम उनके साथ तन, मन और धन के साथ कन्धे से कन्धा मिलकर खड़े रहेगें। इस अवसर पर चन्दर भाटिया ने कहा कि आप एनआईटी के लोगों का प्यार है जो मुझे आगे बढऩे की प्रेरणा देता है और आत्मविश्वास के परिपूर्ण करता है। चन्दर भाटिया ने कहा कि जल्दी ही वो सभी कालोनियों में नुक्कड़ सभाएं करेगें जिसमें वो अधिक से अधिक लोगों को अपने साथ जोड़ेगें। उन्होनें कहा की लोगों के भारी जनसमर्थन को देखते हुए अगले रविवार यानि 11 अगस्त को सारन रोड़ पर्वतीय कालोनी नेत राम सरिया वाले रोड़ पर जनसभा की जाएगी। इसके अलावा 1 सितंबर को जवाहर कालोनी 45 फुट रोड़ पर बड़ी जनसभा करने का भी ऐलान किया। चन्दर भाटिया ने कहा कि एनआईटी क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और वो यहां के जनमानस को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए बड़ा से बड़ा आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेगें। इस अवसर पर बूटा सिंह, चुन्नी लाल, धर्मपाल राव, दर्शन लाल कुकरेजा, देशराज डागर, राजपाल डागर, हरदीप सिंह, सतपाल, जोगा सिंह, तिलक कथूरिया, नीरज भाटिया, रोशन रावत, इन्द्रजीत सिंह, ईश्वर सिंह सारन, लेखराज, रमेश चन्द प्रधान, राधेश्याम नंगला, शाहिद तथा बन्नूवाल धर्मशाला की टीम और छोटे गुरूद्वारे के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *