भीषण अग्निकांड में मारे गए लोगों के लिए पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने गहरी संवेदना प्रकट की

0
1243
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 June 2019 : डबुआ कालोनी के एएनडी कान्वेंट स्कूल में हुए भीषण अग्रिनकांड में मारे गए लोगों के लिए पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने गहरी संवेदना प्रकट की है। चन्दर भाटिया ने कहा कि भीषण दुर्घटना मे जिस तरह एक महिला और उसके दो बच्चे आग की भेंट चढ़ गए यह पूरे फरीदाबाद के लिए सबसे बड़ा सदमा है। चन्दर भाटिया ने कहा कि कल प्रदेश के मुखिया मनोहर लाल जी फरीदाबाद आने वाले है मेरी उनसे विनती है कि वो पीडि़तों के घर जाकर उनसे मिलें और साथ ही साथ 10-10 लाख प्रति व्यक्ति की सहायता राशि और 15 लाख रूपयेे दुकान के हुए आर्थिक नुक्सान की भरपाई के लिए दें। चन्दर भाटिया ने कहा कि आग बुझाने वाली गाड़ी में लगा पानी का पाईप फटा हुआ था लेकिन लोगों ने जिस तरह बहादुरी दिखाई वो काबिले तारीफ है नहीं तो इससे भी बड़ा हादसा हो सकता था और गई जिन्दगयिां खत्म हो सकती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here