पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर दी शहीदों को श्रृद्वांजलि

0
1422
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 21 Feb 2019 : पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में श्रृद्वांजलि सभा का आयोजन पूर्व विधायक चन्दर भाटिया द्वारा जवाहर कालोनी 45 फुट रोड़ पर किया गया। इस मौके पर चन्दर भाटिया ने धार्मिक सामाजिक संगठनों,विभिन्न सामाजिक संस्थाओं और व्यापारियों के साथ मिलकर देश पर मर मिटने वाले सैनिकों की याद में दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रृद्वांजलि अर्पित की। श्रृद्वांजलि सभा से पूर्व लोगों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद,इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगाकर अपने अपने भीतर के आक्रोश को प्रर्दशित किया। इस मौके पर पूर्व विधायक चन्दर भाटिया ने कहा कि पूरा देश शहीद हुए सैनिकों को सलाम करता है। उन्होनें कहा कि देश के लोगों के अंदर जो ज्वाला धधक रही है उससे लगता है कि पाकिस्तान का अंत निकट आ चुका है। चन्दर भाटिया ने कहा कि पाकिस्तान और उसके भाड़े के आंतकवादियों ने निहत्थे सैनिकों पर हमला करके पूरे भारतवर्ष को ललकारा है और अब समय आ गया है जब हम सभी को मिलकर इस कायराना करतूत का जवाब देना है। उन्होनें कहा कि पाकिस्तान का प्रधानमंत्री इमरान खान सेना के हाथ की कठपुलती है इसलिए अब इन सभी के खात्में का समय आ गया है। चन्दर भाटिया ने कहा कि देश की जनता को पूर्ण विश्वास है कि माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ऐसा कड़ा कदम उठाएगें जिससे आंतकवाद और आंतकवादियों का जड़ से विनाश हो जाएगा। उन्होनें कहा कि देश शहीदों के पारिवार के साथ खड़ा है और उन्हें यह विश्वास दिलाता है कि अब और शहादत नहीं होने दी जाएगी और पाकिस्तान नामोनिशान ही मिटा दिया जाएगा।

इस मौके पर बन्नू बिरादरी के प्रधान सुन्दर लाल चुघ, सिंह सभा गुरूद्वारा प्रधान कुलवंत सिंह, रोशन रावत, पप्पी चोपड़ा, जीआर भड़ाना, गीता सिंह, नीरज भाटिया, रोशन लाल कुकरेजा, एम.एल लखानी, तिलक वधवा, राधेश्याम, बूटा सिंह बाबा, लोकेन्द्र सिंह बिष्ट, देवसिंह गौसांई, सुरेन्द्र, सूरी, संतोष यादव, पूर्व पार्षद बांसवानन्द, रामलखन, जगजीत कौर पन्नू, प्रदीप राणा, दिलीप अरोड़ा, शेर सिंह भाटिया, साहिबराम कथूरिया, सुल्तान सिंह, वेद भाटिया, बहादुर सिंह सब्बरवाल, मानक भाटिया, यामीनर कुरैशी, विकास वालिया, मोहनलाल चोपड़ा, कामचन्द लखानी, किशन सिंह नैन, भारत भूषण, लेखराज, रवि कपूर, संजय अरोड़ा, महेन्द्र नागपाल, गुलशन भाटिया, रतन लाल चौहान व धार्मिक संगठन, विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं के लोग और व्यापारी वर्ग उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here