स्वच्छता अभियान के तहत पूर्व विधायक ने वितरित किए कपड़े के बैग

0
1013
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 01 Oct 2020 : एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नगेंद्र भड़ाना ने आज स्वच्छता अभियान के तहत डबुआ सब्जी मण्डी में लोगों को कपड़े के बैग वितरित करते हुए उन्हें पॉलीथिन का उपयोग न करने के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन कभी नष्ट नहीं होती और यह मानव जीवन के लिए हानिकारक है, इससे पर्यावरण पर भी बुरा असर पड़ता है इसलिए हमें इसका प्रयोग कतई नहीं करना चाहिए। श्री भड़ाना ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिवस संकल्प व स्वच्छता अभियान के रूप में मना रही है और इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से उन्होंने लोगों को कपड़े के बैग वितरित किए है ताकि वह आगे पॉलीथिन का प्रयोग न करें। लोगों को संबोधित करते हुए नगेंद्र भड़ाना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में स्वच्छता अभियान की जो शुरूआत की है, अब उसके सकारात्मक परिणाम नजर आने लगे है, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी इसका अनुसरण करते हुए प्रदेश में स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए निरंतर कदम उठाए है वहीं फरीदाबाद के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी फरीदाबाद को स्वच्छ बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हम सबका भी दायित्व बनता है कि हमें स्वच्छता अभियान से जुडक़र अपने घर, पड़ोस व शहर को साफ-सुथरा बनाएं। उन्होंने हमें एकजुट होकर पॉलीथिन का बहिष्कार करना होगा क्योंकि इससे जहां सीवरेज जाम हो जाते है वहीं जाने-अनजाने पशु भी अपने खा जाते है, जो कि उनके लिए भी नुकसानदायक है इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि हम स्वयं व अपने आसपास रहने वाले लोगों को पॉलीथिन का प्रयोग करने से रोके और उन्हें इसके नुकसान के बारे में बताएं। इस दौरान लोगों ने पूर्व विधायक नगेंद्र भड़ाना की इस मुहिम की जमकर सराहना करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि वह भविष्य में पॉलीथिन का प्रयोग नहीं करेंगे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद गजेंद्रपाल, वार्ड नंबर 10 के पार्षद मनवीर भड़ाना, वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेशचंद पाठक, भाजपा नेता भगवान सिंह, भाजपा डबुआ मंडल अध्यक्ष संजीव, टेका प्रधान, रोहताश, जगदीश नागर, खैरातीलाल प्रधान, पारसनाथ, भोपाल खटाना, विरेंद्र राठौर, मुकेश त्यागी, सुनील नागर, आशुतोष ठाकुर, बाबूलाल सेन सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here