February 22, 2025

मानव रचना यूनिवर्सिटी को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. प्रणब मुखर्जी ने किया ‘QS I-GAUGE Gold Rating’ से सम्मानित

0
1
Spread the love

Faridabad News : भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मानव रचना यूनिवर्सटी को ‘QS I-GAUGE Gold Rating’ से सम्मानित किया। राजधानी दिल्ली में आयोजित हायर एजुकेशन रेटिंग सिस्टम QS I-Gauge कार्यक्रम के दौरान यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर डॉ. संजय श्रीवास्तव ने यह सम्मान प्राप्त किया।

Quacquarelli Symonds (क्यूएस)I-Gauge, भारत की पहली सशक्त उच्च शिक्षा रेटिंग प्रणाली है। QS I-GAUGE ratings को QS 5 स्टार अंतरराष्ट्रीय रेटिंग के बाद मॉडल किया गया है। प्रणाली में सात प्राथमिक और पांच माध्यमिक संकेतक शामिल हैं, जिनमें शिक्षण और शिक्षा, रोजगार, अनुसंधान और नवाचार के लिए सामाजिक उत्तरदायित्व शामिल हैं।

डॉ. प्रणब मुखर्जी ने अपने संबोधन में कहा, “उच्च शिक्षा संस्थानों और उनके छात्रों को उच्च कमाई वाली नौकरियों की तलाश के बजाय अनुसंधान आधारित अध्ययन पर जोर देना चाहिए।” पुरस्कार प्राप्त करते हुए, डॉ संजय श्रीवास्तव ने कहा: ” ‘QS I-GAUGE Gold Rating’ मानव रचना यूनिवर्सिटी के लिए शिक्षा, शोध और नवाचार इको-सिस्टम पर हमारा ध्यान देने का प्रमाण है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *