Faridabad News, 23 Feb 2020 : हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय सिंह जी चौटाला के सानिध्य में ठाकुर उमेश भाटी (पुर्व प्रत्याशी, हल्का तिगांव, फरीदाबाद , प्रदेश प्रवक्ता, इनेलो , प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा, हरियाणा के इनेलो छोड़ जजपा में हुए शामिल होने पर रविवार को पार्टी कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। आप को बता दे कि शनिवार को ही एक सादे कार्यक्रम में फरीदाबाद तिगांव विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी उमेश भाटी ने जेजेपी पार्टी जॉइन की। उमेश भाटी के पार्टी में शामिल होने पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने स्वागत करते हुए जहां यें जेजेपी पार्टी के लिये काफी खुशी की बात कही वही उनकी पार्टी को कर्मठ,झुझारू और शिक्षित कार्यकर्ता मिल रहा है। जिसकी जेजेपी पार्टी को जरूरत है। वही दिग्विजय चौटाला ने कहा है कि पार्टी का एक ही उद्देश्य है। कि राष्टहित और प्रदेश हित में आगे आकर लोगो के बीच हमारे जनहित कार्यों को लोगो के बीच लेकर चले। और समाज और जनता के बीच रहकर पार्टी की नीतियों को लोगो के बीच में रख सके। रविवार को कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम में उमेश भाटी ने कहा कि जेजेपी पार्टी की तरफ वो ही नही पूरा हरियाणा अपने उज्जवल भविष्य की और देख रहा है। और इतनी कम उम्र में उपमुख्यमंत्री बनना और जिस तरह से जनता के बीच दुष्यंत जी अपने कार्यों से सुर्खिया बटोर रहे है। वो काबिले तारीफ है एक उदाहरण फरीदाबाद का ही है जब ग्रीवेंस की मीटिंग में दुष्यंत चौटाला जी ने तुरंत एक जरूरतमंद को नौकरी दे दी थी। उन्हें खुशी है कि वह ऐसी पार्टी से जुड़े है। जो प्रदेश की भलाई और जनता के बारे में दिन रात सोचते हैं। उमेश भाटी ने कहा कि जल्द ही वह तिगांव विधानसभा में जेजेपी पार्टी की नीतियों को युवाओं को और लोगो के बीच लेकर जोड़ने का काम करंगे और पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। इस मौके पर गगन सिंह सिसोदिया, रेखा चौहान, रंजय सिंह, लोकेश भदौरिया, दिनेश परिहार, हरीओम सिंह जादौन, विक्रम सिंह, अवधेश भदौरिया, चेतन राघव, प्रियंका सिंह, मन्नी लाल सागर, अखिलेश यादव, दिनेश, गोपाल चौहान, दुबे सहित कई लोग मौजूद थे।