February 22, 2025

यादव कल्याण समिति का स्थापना दिवस 14 जनवरी को

0
HUKM CHAND LAMBA
Spread the love

Faridabad News, 12 Jan 2019 : यादव कल्याण समिति सैक्टर 16 फरीदाबाद का स्थापना दिवस मकर संक्राति 14 जनवरी सोमवार को मनाया जाएगा। जिसकी अध्यक्षता ओम योग संस्थान के संस्थापक डॉ. ओमप्रकाश जी महाराज एवं पूर्व पार्षद निहाल सिंह यादव व वर्तमान समिति प्रधान हुकमचंद लांबा करेंगे। स्थापना दिवस का आयोजन हर वर्ष की तरह धूमधाम व उत्साह के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम की शुरूआत प्रात: 10 बजे हवन यज्ञ के साथ की जायेगी, इस कार्यक्रम में मुख्यअतिथि केन्द्रीय व राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर होंगे। साथ ही वर्तमान पार्षदों, पूर्व पार्षदों व समाज के सभी गणमान्य लोग, सरपंच, पंच, नम्बरदार और कल्याण समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे। वहीं इसके पश्चात छात्र छात्राओं को स्वेटर व ड्रैस वितरित किये जायेंगे। समाज के जिन छात्र छात्राओं ने 80 प्रतिशत या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन्हें सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के उपरांत सभी लोगों के भोजन प्रसाद के लिये भण्डारे का भी आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के लिये निमंत्रण देते हुए प्रधान ने सभी लोगों से विनम्र निवेदन करते हुए अपील की है कि स्थापना दिवस समारोह में सह परिवार पहुंचकर अपनी भागीदारी दर्ज करवायें। इस मौके पर समिति के प्रधान हुकमचंद लाम्बा, पूर्व पार्षद राव राम कुमार, पूर्व पार्षद राव कमल, धर्मपाल यादव, पूर्व पार्षद दयाचंद यादव, नारायण सिंह यादव, उप प्रधान ब्रहमसिंह यादव, महासचिव ओमप्रकाश यादव, सयुक्त सचिव सुरेन्द्र यादव, कोसाध्यक्ष रघुवीर सिंह यादव, प्रबंधक रामानंद यादव, बीर सिंह यादव, महाराम यादव सहित समस्त समिति कार्यकारणी सदस्य व समाज के सभी गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *