नरेंद्र चंचल से मिले फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के पदाधिकारी

0
1653
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 03 July 2019 : आज फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया के पदाधिकारी विश्व विख्यात भजन गायक श्री नरेंदर चंचल जी से मिले। हरीश रतरा, रविंदर डुडेजा व् जे. के. भाटिया ने चंचल जी को फूलो के बुके देकर उनसे आशीर्वाद लिया। चंचल जी जो वर्षो से संस्था से जुड़े हुए है। आज की मीटिंग का खास कारण था श्री चंचल जी जी को संस्था के मिशन से अवगत कराना। जैसा की संस्था का मिशन है वर्ष 2025 के बाद एक भी बच्चा थैलासीमिया से ग्रस्त न पैदा हो। जिस के लिए चंचल जी से प्रार्थना की गयी की वो अपने हर कार्येक्रम में थैलासीमिया के बारे में दो शब्द जरूर बोले। चचल जी कहा वो हमेशा ही संस्था के बारे में लोगो को बताते तो है ही लोगो को प्रेरित करते है की वो रक्तदान जरूर करे ताकि बच्चो को सुचारुरूप से रक्त मिलता रहे सच तो यह है आज अगर दिल्ली एनसीआर में थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो को बिना किसी परेशानी से रक्त मिल रहा है तो उसमे श्री नरेंदर चंचल जी का सरहिनीय सहयोग रहा है। साथ जी उन्होंने वादा किया की वो जब भी मौका मिलेगा स्टेज के माध्यम से लोगो को थैलासीमिया के बारे में बतायेगे लोगो को थैलासीमिया की विस्तृत जानकारी देंगे, जैसा की थैलासीमिया को सिर्फ व् सिर्फ जानकारी से ही रोका जा सकता है। इस अवसर पर श्री चंचल जी ने एक पोस्टर किया अनावरण किया जिसका मकसद था अधिक से अधिक लोगो को थैलासीमिया की जानकारी देना। संस्था के प्रधान हरीश रतरा ने चंचल जी को फरीदाबाद आने का निमंत्रण दिया जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया जिसपर रविंदर डुडेजा व् जे. के. भाटिया ने श्री चंचल जी को मिठाई खिला उनका मुँह मीठा किया। श्री नरेंदर चंचल जी थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो की दीर्घ आयु व् स्वस्थ कामना हेतु आने वाली 11 अगस्त को माता की विशाल चौकी करने फरीदाबाद आ रहे है। अंत में चंचल जी ने संस्था के सदस्यों के साथ सेल्फी ली व् लगन से काम करने की सलाह दी जिस पर हरीश रतरा ने आश्वासन दिया संस्था का हर सदस्य तन मन धन से थैलासीमिया ग्रस्त बच्चो की सेवा करता रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here