February 19, 2025

15 से 17 सितंबर तक चार लाख बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा

0
996
Spread the love

Faridabad News, 12 Sep 2019 : उपायुक्त अतुल द्विवेदी के मार्ग दर्शन में जिला में जीरो से 5 वर्ष तक की आयु के लगभग चार लाख बच्चों को 15 से 17 सितंबर तक पोलियो ड्राप पिलाया जाएगा। यह जानकारी मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ गुलशन अरोड़ा ने दी।

उन्होंने जिला टास्क फोर्स बैठक में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पोलियो ड्रॉप्स के इस चरण में जिला के एक हजार 532 बूथों और लगभग छः लाख घरों पर जाकर पाँच हजार 378 कर्मचारियों/एनजीओ सहयोगियों द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इसके अलावा जिला के सभी जिलों से 5 साल आयु के बच्चों को निर्माणाधीन स्थल ,ईट भट्टों ,अर्बन स्लम बस्तियों और संवेदनशील क्षेत्रों को कवर करने के लिए 94 मोबाइल तीनों का गठन किया गया है। इसके लिए 293 सुपरवाइजर लगाए गए हैं, जो अपने-अपने क्षेत्रों में पोलियो कार्यक्रम की निगरानी करेंगे।

बैठक में डब्ल्यूएचओ एसएमओ डॉक्टर संजीव तंवर, डॉक्टर रमेश चंद, डॉ राजेश, डॉक्टर हरजिंदर, डॉक्टर परिक्षित यादव, सीडीपीओ अनीता शर्मा, डॉक्टर आरसी जैन, किरण चांदना, डा. मनिन्दर, डा. पूजा सहित बैठक से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *