चार नामांकन और अब तक दस ने नामांकन भरे

0
1483
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 20 April 2019 : स्थानीय लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी के समक्ष शनिवार को बहुजन समाज पार्टी की तरफ से श्री मनधीर सहित चार लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये है। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।

उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि श्री मनधीर पुत्र श्री रत्न सिंह निवासी 176/1 गांव व डाकखाना सिही बल्लभगढ़ ने बहुजन समाज पार्टी की तरफ से मनोज कुमार पुत्र कपिल देव निवासी A/36 दयाल बाग सैक्टर-39 फरीदाबाद ने निर्दलीय ,बिजेन्द्र कुमार कसाना निवासी सीई-23 कवि नगर गाजियाबाद निवासी ने भारतीय किसान पार्टी से तथा फरीदाबाद के मकान नम्बर-195 अशोक एन्कलेव मैन अमर नगर निवासी महेश प्रताप शर्मा ने राष्ट्रीय विकास पार्टी से लोकसभा चुनाव लङने के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है । रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सभी लोगों शपथ भी ली। नामांकन पत्र के साथ दिए गए सभी लोगों के शपथ पत्रों को https://affidavit.eci.gov.in पर भी देखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लङने के लिए अब तक दस लोगों ने अपने नामांकन पत्र जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अतुल द्विवेदी के समक्ष दाखिल किये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here