Faridabad News : एन एच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर प्राचार्य सतीश आहूजा ने अपने टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं के साथ कॉलेज कैंपस में योग किया। इस दौरान डॉ सुनीति आहूजा, डॉ. डी पी वैद, डॉ नरेंदर दुग्गल, उमेश योगी, सरोज कुमार, प्रमोद कुमार, आनंद सिंह आदि मौजूद रहे हैं । कॉलेज के अलग अलग विंग रेड क्रॉस, एन एस एस (गर्ल्स एवं बॉयज), रेड रिबन, वीमेन सेल आदि छात्र छात्रों में भाग लिया| कॉलेज कैंपस में आयुष विभाग के तत्वावधान में इस योग कार्यक्रम को आयोजित किया गया था। वहीं, कॉलेज की एन सी सी के छात्रों ने रवि कुमार के नेतृत्व में हरियाणा नवल यूनिट में योग किया।
प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 191 देश मान चुके हैं कि योग सभी धर्मों के लिए है। विश्व स्तर पर लोगो के लाइफ स्टाइल में भी योग शामिल हुआ है। जीवन में योग अपनाने से बीमारी पर होने वाले खर्च को बचा सकते हैं और स्वस्थ जीवन पा सकते हैं। प्रचार्य डॉ आहूजा ने कहा की सभी को योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाते हुए प्रतिदिन आधा घंटा समय योग करने में जरूर लगाना चाहिए |