विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम पर करते थे धोखाधडी, तीन आरोपी दबौचे

0
1086
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 14 Sep 2018 : आपको बताते चले कि दिनांक 06.08.2018 को पीडित राजेश कुमार ने विदेश मे नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ हुई धोखाधडी की शिकायत साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद मे दी थी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने नौकरी के लिए आॅनलाईन जाॅब पोर्टल (साईन डाट काॅम) पर अपना Biodata (बायडेटा) डाला था। जून महिने मे पीडित के मोबाईल फोन पर काॅल आई, जिन्होने अपनी फर्म का नाम shine abroad service (साईन एब्रोड सर्विस) बतलाया और कहा कि उनकी फर्म लोगो को विदेश मे नौकरी दिलाने का काम करती है। और अपनी फर्म को आॅन लाईन जाॅब पोर्टल ैीपदमण्बवउ का सब पार्टनर बतलाया। इसके उपरान्त उपरोक्त शातिर ठगो ने विदेश मे अच्छे पैसे कमाने के लुभावने सपने दिखाकर, पीडित राजेश से कभी रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर, कभी कमीशन व जी.एस.टी के नाम पर झांसा देकर अपने बैंक अकांउटों मे तकरीबन 9 लाख 73 हजार रूपये डलवा लिए थे।

शिकायतकर्ता को झांसा देने के लिए शातिर ठगो ने आॅनलाईन तकनीक का प्रयोग करते हुए पीडित राजेश के मोबाईल पर ईन्टरनेट कालिग के जरिए का रिचर्ड नाम का व्यक्ति बनकर बात की। जब काफी दिनो तक पीडित की नौकरी नही लगी और उपरोक्त अपराधी और पैसो की मांग करने लगे तब जाकर पीडित को अपने साथ धोखाधडी का अहसास हुआ।

जिसपर पीडित राजेश ने एक शिकायत साईबर अपराध शाखा मे दी, जिस पर मुकदमा नंबर 10 दिनांक 31.08.2018 धारा 406,419,420,120बी भा.द.स. थाना धौंज मे अभियोग अंकित कर आरोपियों की धर-पकड के लिए निम्नलिखित टीम बनाई गईः-

निरीक्षक विनोद कुमार, प्रभारी साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद अनुसंधान अधिकारी ए.एस.आई राजेश कुमार, ए.एस.आई बाबूराम, ए.एस.आई जावेद, ए.एस.आई प्रमोद, ए.एस.आई सरजीत सिंह, एच.सी वसीम अहमद, एच.सी वीरपाल, एच.सी नरेन्द्र कुमार, सिपाही।

श्री लोकेन्द्र सिंह आई.पी.एस ने आज दिनांक 14.09.18 को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि विदेश मे नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगार युवको से ठगी करने वाले गिरोह को साईबर अपराध शाखा, फरीदाबाद ने गिरफतार करने में सफलता हासिल की है।

उन्होने बताया कि नौकरी दिलाने के नाम उपरोक्त शातिर ठगो ने बेरोजगार पीडित राजेश को अपना निशाना बना लिया और अपने खातो मे 9 लाख 73 हजार रूपये डलवा लिए थे। ठगी का शिकार बेरोजगार राजेश कुमार, गांव फतेहपुरतगा, फरीदाबाद का निवासी है।

निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि साईबर टीम ने तकनीक पहलुओ का प्रयोग करते हुए व मुखबर खास से मिली सूचना के आधार पर कडी मेहनत करतेे हुए लवदीप उर्फ लविश व हरभजन सिह को मोहाली पंजाब से व तौफिक उर्फ विक्रम को चण्डीगढ से गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किए गए आरोपियों का विवरणः-
1. हरभजन सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी गांव लैहली, जिला मोहाली, पंजाब। उम्र 28 साल।
2. लवदीप उर्फ लविश पुत्र विजय कुमार निवासी जुगयाल कालोनी, पठानकोट हाल किरायेदार मकान नं. 121/77, गांव सुहाना, मोहाली पंजाब।
3. तौफिक उर्फ विक्रम पुत्र नामदार निवासी 251 सैक्टर 35 ए0 चंडीगढ़ हाल किरायेदार 572 डडडू माजरा सैक्टर-38 सी0 चण्ड़ीगढ़।

उपरोक्त आरोपी बेरोजगार युवकों के डेटा साईन डाट काॅम से चोरी कर उनके पास फोन कर उनको लुभावने आॅफर देकर उनके साथ धोखधडी करते थें

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपियों से 7 लाख 73 हजार रूपये नकद व वारदात मे प्रयुक्त ए.टी.एम कार्ड, लैपटाॅप, मोबाईल फोन, सिमकार्ड व प्रयुक्त साम्रगी बरामद कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here