February 22, 2025

निशुल्क मोतियाबिन्द चयन शिविर लगाया गया

0
2
Spread the love

Faridabad News : ऊँ श्री ब्राह्मण समाज व पूर्वांचल एकता परिषद के द्वारा एस.एम.आर. स्कूल डबुआ कालोनी फरीदाबाद में निशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिन्द चयन शिविर तारा संस्थान के सहयोग से लगाया गया।

शिविर के कोर्डिनेटर संजीव कुशवाहा ने बताया कि शिविर में 502 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया, 251 चश्मे बांटे व 21 मोतियाबिंद के आपरेशन कराए गए।
शिविर में मुख्य रूप से विनोद भारद्वाज, अवधेश ओझा, रघुवीर शर्मा, सुरेश पाठक, सुभाष सोचक, राजकुमार, यशवंत मौर्य, भरत मिश्रा, दिवाकर, विनोद, राजवती व अतिथि प्रदीप गुप्ता, क्षत्रिय एकता मंच, राकेश रक्कू, मुनेश शर्मा, सतीश फागना, सचिन तंवर, नवप्रयास सेवा संगठन, अतुल सचदेवा, मंजीत सिंह, मानव एकता परिषद आदि उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *