निशुल्क मोतियाबिन्द चयन शिविर लगाया गया

0
1032
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : ऊँ श्री ब्राह्मण समाज व पूर्वांचल एकता परिषद के द्वारा एस.एम.आर. स्कूल डबुआ कालोनी फरीदाबाद में निशुल्क नेत्र जांच व मोतियाबिन्द चयन शिविर तारा संस्थान के सहयोग से लगाया गया।

शिविर के कोर्डिनेटर संजीव कुशवाहा ने बताया कि शिविर में 502 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया, 251 चश्मे बांटे व 21 मोतियाबिंद के आपरेशन कराए गए।
शिविर में मुख्य रूप से विनोद भारद्वाज, अवधेश ओझा, रघुवीर शर्मा, सुरेश पाठक, सुभाष सोचक, राजकुमार, यशवंत मौर्य, भरत मिश्रा, दिवाकर, विनोद, राजवती व अतिथि प्रदीप गुप्ता, क्षत्रिय एकता मंच, राकेश रक्कू, मुनेश शर्मा, सतीश फागना, सचिन तंवर, नवप्रयास सेवा संगठन, अतुल सचदेवा, मंजीत सिंह, मानव एकता परिषद आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here