सेहतपुर में निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ

0
619
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 26 Aug 2021 : आज वार्ड नं 23 की सरस्वती कालोनी स्थित कृष्णा पब्लिक स्कूल और पार्षद श्रीमति गीता रैक्सवाल के कार्यालय सेहतपुर मे निशुल्क कोरोना टीकाकरण शिविर का आयोजन हुआ। इन शिविरों का शुभारंभ एवं निरीक्षण माननीय वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी,पार्षद गीता रैक्सवाल लोकसभा निगरानी समिति संयोजक व भाजपा कार्यकारिणी प्रदेश सदस्य ओम प्रकाश रैक्सवाल के द्वारा हुआ। इस कार्यक्रम मे मंडल अध्यक्ष विवेक मिश्रा,अमित मिश्रा  विनोद अवाना, श्रीमती यशोदा डबराल,आर रहमान,धर्म राव,श्रीमती आरती शाहु,कामेश्वर चौबे,बादशाह यादव,मुकेश झा, साहब सिंह एवं लक्ष्मण शर्मा बिसराम शर्मा, जगमोहन यादव,चंद्रमोहन सभी कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि प्रदेश में यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व व केन्द्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर की अगुवाई में कोरोना के खिलाफ प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग पूर्ण तत्परता से लोगों को कोविड रोधी वैक्सीन देने में जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश के वैज्ञानिकों ने बहुत जल्द कोविड वैक्सीन बनाकर देश को कोविड महामारी से बचाने के लिए बेहतरीन कार्य किया है वहीं सरकार ने तेजी से पूरे देश में वैक्सीनेश मुहिम चलाई हुई है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं। वहीं उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे कोविड शिविरों में जाकर अवश्य ही टीकाकरण करवाएं यह पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होनें कहा कि इस समय सभी को सावधानी बरतने की भी जरूरत है। सभी भीड़भाड़ से दूर रहें, दो गज की दूरी रखें, श्वसन शिष्टाचार रखें, बार-बार हाथ धोएं तथा सेनिटाइज करें तथा मास्क अवश्य पहनें। इस मौके पर ओमप्रकाश रैक्सवाल व श्रीमति गीता रैक्सवाल ने कहा कि वार्ड की जनता माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी का धन्यवाद करती है जिनकी बदौलत रोजाना हजारों लोगों को टीका लगाया जा रहा है। उन्होनें कहा कि  ‘हम स्वस्थ-हमारा परिवार मस्त’ की पहल को आगे बढ़ाते हुए हम, हमारा परिवार तथा पूरा समाज तभी सुरक्षित रहेगा जब सभी कोरोना का टीका लगवाएगें। उन्होनें कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में टीके की बिल्कुल भी कमी ना हो इसके लिए माननीय मंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर व वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और उच्च स्वास्थय अधिकारियों की समय-2 पर समीक्षा बैठक लेते रहते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here