Faridabad News, 18 July 2022 : एनएचपीसी द्वारा 18 जुलाई 2022 को एनएचपीसी निगम मुख्यालय, फरीदाबाद में 15 साल और उससे अधिक के लिए (पहली और दूसरी खुराक) और वयस्कों के लिए बूस्टर खुराक हेतु निःशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर (कोवैक्सिन और कोविशील्ड) का आयोजन किया। टीकाकरण शिविर के दौरान एनएचपीसी के कुल 190 कार्मिकों/पूर्व कार्मिकों/संविदा कर्मियों और उनके परिवार के सदस्यों ने वैक्सीन की दूसरी/ बूस्टर खुराक प्राप्त की जिसमें कोवैक्सिन की 10 और कोविशील्ड की 180 शामिल थी। शिविर का आयोजन ईएसआई अस्पताल फरीदाबाद के सहयोग से किया गया।