पंजाबी समाज सभा द्वारा नि:शुल्क नेत्र व दंत रोग जांच शिविर का आयोजन

0
1490
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : आज पंजाबी समाज सभा द्वारा नववर्ष के उपलक्ष्य में गांधी कालोनी के कम्यूनिटी सेंटर में एक नि:शुल्क नेत्र व दन्त रोग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुशल चिकित्सकों द्वारा नेत्र व दंत रोगों की जांच की गई। शिविर में जांच के दौरान हेपेटाइटिस-बी के टीके भी नि:शुल्क लगाए गए। इस जांच शिविर सभी चिकित्सकों द्वारा बीमारियों से बचाव के लिए मरीजों को जरूरी सलाह भी दी गई। इस नि:शुल्क जांच शिविर का उद्घाटन मुख्यअतिथि के तौर पर पहुंची बढख़ल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा व विशिष्ठ अतिथि के रूप में शहर की महापौर श्रीमती सुमन बाला और वरिष्ठ समाज सेवी एवं भाजपा नेता श्री वासदेव अरोड़ा के द्वारा किया गया। जांच मुख्य रूप से पंजाबी समाज सभा के अध्यक्ष श्री अशोक बनियल, पवन अरोड़ा, श्यामपाल, रंजीत सिंह (जीतू) एस.एस. चौहान आदि ने शिविर को लगाने मे अहम् योगदान दिया। शिविर में पहुचने पर पंजाबी समाज सभा के अध्यक्ष श्री अशोक बनियल के नेतृत्व में सभी अतिथियों का फूल बुक्के देकर स्वागत किया गया। शिविर की शुरूआत करते हुये स्थानीय विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा ने शिविर में मौजूद लेागों को संबोधित करते हुये विचार व्यक्त किये कि नर सेवा ही नारायण सेवा है।

जरूरतमंदों व असहाय लोगों की सेवा करना पुण्य का कार्य है। उन्होंने कहा कि पंजाबी समाज सभा के सभी पदाधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं। इस तरह के नि:शुल्क शिविर लगा कर संस्था ने समाज व देश के प्रति अपनी भागेदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद लोगों के लिए भविष्य में इस तरह के नि:शुल्क कैंप निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए। साथ ही श्रीमती त्रिखा के साथ शिविर में मौजूद श्रीमती सुमन बाला और श्री वासदेव अरोड़ा ने सयुक्त रूप सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी। वासदेव अरोड़ा ने शिविर में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मनुष्य को अपने स्वास्थ के प्रति गंभीर रहने की आवश्यक्ता है। आज का खानपीन से मनुष्य गंभीर रोगों से ग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे सभी अपने स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील रहें। इस शिविर में बादशाह खान के विशेषज्ञ डा. उपेन्द्र, दृष्टि नेत्र अस्पताल के डा. गौतम शर्मा व उनकी टीम, गांधी कालोनी से निजी दंत क्लीनिक के डा. राजीव शर्मा ने मिलकर 250 से अधिक मरीजों की जांच की। शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ गौतम शर्मा द्वारा मरीजों को आंखों की बीमारियों से बचने के लिए जरूरी सलाह भी दी। उन्होंने मरीजों का बताया कि आवश्यक हैं कि धूल मिट्टी और प्रदूषण से बचा जाए। वहीं दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. राजीव वर्मा ने भी मरीजों की जांच की और लोगों को कहा कि तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और रात को खाना खाने के बाद ब्रश भी करना जरूरी हैं। इससे आपके दांत हमेशा स्वस्थ रहेंगे और संभवत् दातों में बीमारी होने के कम चांस होंगे। शिविर के समाप्ती पर पंजाबी समाज सभा के अध्यक्ष अशोक बनियल व अन्य पदाधिकारियों द्वारा सभी चिकित्सकों का शिविर में सहयोग करने पर आभार व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here