नेहरू कॉलेज में लगाया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर

0
1194
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 08 Oct 2020 : राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में विश्व दृष्टि दिवस के उपलक्ष में यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्रातः 9:30 बजे मुख्य अतिथि श्री यशपाल यादव उपायुक्त फरीदाबाद द्वारा शिविर का विधिवत उद्घाटन किया गया । अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि महोदय ने महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए निशुल्क नेत्र जांच शिविर के आयोजन पर शुभकामनाएं दी। यूथ रेड क्रॉस संयोजक एवं शिविर प्रभारी डॉ राकेश पाठक ने बताया कि महाविद्यालय की यूथ रेड क्रॉस इकाई समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में अपना योगदान दे रही है। प्राथमिक चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर, नेत्रदान तथा अंगदान जागरूकता अभियान, यातायात के नियमों का पालन, स्वच्छता , पौधारोपण, पराली जलाने के विरुद्ध जागरूकता अभियान, जैसे अनेक मुद्दों पर लोगों का ध्यान आकर्षित करते हुए यूथ रेड क्रॉस इकाई अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ओपी रावत ने सेंटर फॉर साइट नेत्र चिकित्सालय के सहयोग से नेत्र जांच शिविर के सफल आयोजन पर यूथ रेड क्रॉस टीम को बधाई दी। उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में मेगा निशुल्क नेत्र चिकित्सा तथा रक्तदान शिविर महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में 95 लोगों की आंखों की जांच की गई जिसमें चश्मा के नंबर तथा आंखों की परेशानियों के बारे में निशुल्क परामर्श दिया गया। इस अवसर पर डॉ नरेंद्र, डॉ नीर कवल, डॉ सुनील शर्मा, डॉ विवेकानंद, डॉ प्रवीण डॉ राजेंद्र, डॉ शालिनी शर्मा तथा स्वयंसेवकों में आदित्य मौर्य, जयवीर, रमन, राहुल, हर्षित, लालचंद, रूपम, मीनू, प्रिया, रमाकांत आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here