कमिश्नर ऑफिस में किया गया निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 88 लोगों ने करवाई आंखों की जांच

0
793
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 06 Jan 2021 :  पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन की पहल से पुलिस आयुक्त कार्यालय में सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र जांच शिविर में पुलिसकर्मियों के साथ साथ आमजन ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

शिविर में कुल 88 लोगों के आंखों की जांच की गई जिसमें से 3 लोगों को मोतियाबिंद पाया गया और कुछ लोगों को उनके चश्मा का नंबर बताया गया।

जांच के लिए आए लोगों को आंखों को प्रदूषण व अन्य बीमारियों से बचाने के बारे में जागरूक भी किया गया।

सेंटर फॉर साइट आई हॉस्पिटल की तरफ से डॉ बरखा मेहता और उनकी टीम ने लोगों की आंखों का परीक्षण किया।

डॉ बरखा मेहता ने मोतियाबिंद से ग्रसित लोगों को उनकी आंखों के इलाज के लिए दवाइयों के बारे में भी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शरीर के अन्य अंगों की तरह आंखों का ख्याल रखना भी अति महत्वपूर्ण है इसलिए अपनी आंखों की समय-समय पर जांच करवाते रहना चाहिए और किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर डॉक्टर को दिखाना चाहिए।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि पुलिस उपायुक्त डॉ अर्पित जैन मौजूद रहे। उन्होंने ने कहा कि पुलिसकर्मी दिन रात धूल मिट्टी में कड़ी ड्यूटी करते हैं इससे उनकी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ता है जिसकी वजह से आंखों में कई तरीके की बीमारियां पैदा हो जाती हैं इसलिए उनकी आंखों की निशुल्क जांच के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here