स्वर्गीय पी आर धमीजा की पहली पुण्यतिथि पर लगाया गया निशुल्क स्वास्थय शिविर

0
841
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 09 Feb 2020 : हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि बुज़ुर्गों की याद में किये जाने वाले सामजिक कार्यक्रम हमारे बुज़ुर्गों के नाम को जीवित रखते हैं और हमें उनका आशीर्वाद तथा दुआएं मिलती रहती हैं। हमें इस समाज में इस प्रकार के कार्यक्रम करते रहने चाहिये। उन्होंने ये शब्द आज सेक्टर -16 के सामुदायिक भवन में स्वर्गीय पी आर धमीजा की पहली पुण्य तिथि पर लगाए गए स्वास्थय शिविर का शुभारम्भ करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय धमीजा के पुत्र सुधीर धमीजा तथा नवीन ने इस स्वास्थय शिविर का आयोजन कर समाज को सकारात्मक सोच का सन्देश दिया है। इस अवसर पर डाक्टरों ने मंत्री मूलचंद शर्मा की स्वास्थय जांच भी की। इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा , राजेश नागर, मुख्यमनत्री के राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़, पूर्व उद्योग मंत्री विपुल गोयल, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कांग्रेस के विधायक नीरज शर्मा, महापौर सुमन बाला, डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग, राजन ओझा, अनिल प्रताप सिंह , फरीदाबाद इंडस्ट्री एसोसिएशन के अध्यक्ष बीआर भाटिया, सुनील गुलाटी, वीरेंद्र मखीजा, सुमित गौड़ व दीप्ति प्रधान सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया।

स्वास्थ्य शिविर में लोगों की मुफ्त जाँच करने वाले डॉक्टरों का सम्मान करते हुए विधायक सीमा त्रिखा एवं सीएम के राजनैतिक सलाहकार अजय गौड़ ने कहा कि डाक्टरों व अस्पतालों को गरीबों व आम लोगों के मुफ्त अथवा कम फीस में देखने के लिए भी सप्ताह में कोई दिन अथवा समय सुनिश्चित करना चाहिये। स्वास्थय शिविर में शहर के जाने माने डाक्टरों की टीम जिनमे डॉ जितेंद्र कुमार , डॉ युवराज कुमार , डॉ मनीष चौधरी , डॉ निखिल सेठ ,डॉ लेखराम व डॉ राकेश सप्रा ने दो सौ से अधिक लोगों की मुफ्त जांच की। क्यू आर जी अस्पताल के महाप्रबंधक संदीप कुमार व प्रबंधक दुर्गेश सिंह ने स्वयं इस शिविर में व्यवस्था संभाले रखी और लोगों को आश्वासन दिया कि वह समय समय पर इस प्रकार के मुफ्त जाँच शिविर आयोजित करते रहेंगे। शिविर में मुख्य रूप से आर के चिलाना, पार्षद छतरपाल , पार्षद मनोज नासवा, सुचि पराशर, डॉ. सुरेंद्र दत्ता, हरकमल सिंह, सुशील वर्मा, दीप्ति, टी डी जटवानी, शाम सुन्दर कपूर, मनोज गुप्ता टोनी व राजीव छिब्बर सहित अनेक लोगों ने भाग लिया। शिविर के आयोजक नवीन धमीजा ने आये हुए अतिथियों को पौधे सौंप कर शहर को हरा भरा बनाने का सन्देश दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here