Faridabad News, 24 Feb 2020 : भगवान महावीर अस्पताल,जैन भवन,ए-3 सेन्ट्रल ग्रीन एनआईटी में नि:शुल्क स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लगभग 731 लोगों की आंखों की जांच, एक्यूप्रेशर जांच, दांतो की जांच, न्यूरोथेरेपी जांच, हडिडयों की जांच, नाक, कान, गले की जांच, शुगर की जांच, यूरिक एसिड की जांच, ईसीजी की जांच तथा साधारण रोगों की जांच अनुभवी डाक्टरों जिसमें मेजर डा.पंकज कटारिया,डा.सीमा गोस्वामी,डा.स्वाति भाटिया,मनोज गर्ग,डा.निखिल सचदेवा, डा.हेमराज, डा.नीरज कांगरा व डा.ओमपाल चावला द्वारा की गई। शिविर में 16 लोगों का नि:शुल्क मोतियाबिंद आपरेशन के लिए चयन किया गया इसके अलावा जरूरत मुताबिक दवाईयां और चश्में भी फ्री बांटे गए। इस शिविर के सफल आयोजन में महावीर इंटरनेशनल के चेयरमेन एल.सी मेहता, सीनियर वाईस चेयरमेन एस.के जैन (सूकू), इंटरनेशनल वाईस प्रैसीडेंट रीजन-1 एम.के जैन, डायरेक्टर अजीत पटवा, जनरल सैकेटरी आर.सी जैन, मैनेजर जतिन मेहन्दीरत्ता का विशेष योगदान रहा।