Faridabad News, 03 march 2019 : स्वस्थ फरीदाबाद अभियान के तहत सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी तथा रोटरी क्लब संस्कार के सयुक्त प्रयास से जवाहर कॉलोनी, एन.आई.टी., फरीदाबाद में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में ऐलोपैथिक व आयुर्वेद विशेषज्ञ के अतिरिक्त बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ,डेंटल विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ व फिजियोथेरपी विशेषज्ञभी उपस्थित रहें। इसी के साथ बी.पी., शुगर, ई.सी.जी., मैमोग्राफी, हृदय गति आदि की मुफ्त जाँच की गयी एवं मुफ्त दवाई या भी मरीजों में वितरित की गयी। इस दो दिवसीय स्वास्थ्य शिविर में 800 से ज्यादा लोगो ने मुफ्त इलाज का लाभ लिया एवम 250 से ज्यादा लोगों ने रक्तदान किया। ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने कहा कि प्रत्येक रक्तदान पर सतयुग दर्शन चैरिटेबल डिस्पैन्सरी तथा रोटरी क्लब संस्कार द्वारा 250 रु. CRPF वाइफस वेलफेयर फाऊंडेशन को दानस्वरूप प्रदान किए गए और हम स्वस्थ भारत की इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा मुहिम को फ़रीदाबाद के अलावा पूरे देश में शिविर लगाकर आगे भी करेंगे.