Faridabad News, 22 July 2020 : आज फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया की तरफ से एक निशुल्क स्वस्थ निरक्षण शिविर सर्वोदय हॉस्पिटल सेक्टर आठ फरीदाबाद में लगाया गया जिसमे अपोलो हॉस्पिटल से आयी डॉक्टरों की टीम ने डॉक्टर अमिता महाजन की देखरेख में 40 बच्चो का निरक्षण किया गया। डॉ. अमिता ने बच्चो को बताया की क्रोना महामारी के बीच किस प्रकार अपने आप को स्वस्थ रखा जा सकता है। उन्होंने बच्चो के अभिभावकों से कहा की बच्चो का हीमोग्लोबिन लेवल हमेशा 10 g/dl करीब रखे ताकि बच्चो में अन्य रोगो से लड़ने की शक्ति बनी रहे। फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया की तरफ से 40 बच्चों को निशुल्क दवाइया दी गयी। इस अवसर पर सर्वोदय हॉस्पिटल के एमडी डॉ. राकेश गुप्ता, रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद हेरिटेज के प्रधान रोटेरियन मनोज गुप्ता, रोटेरियन संदीप गोयल, रोटेरियन अनूप गर्ग, रोटेरियन विनोद गुप्ता, रोटेरियन सुरेश शर्मा, योग ट्रेनर मीता शाह, गुरध्यान अदलखा, लोचन भाटिया, विमल खंडेलवाल, डॉ प्रशांत गुप्ता अपना ब्लड बैंक पलवल उपस्तिथ रहे। डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया की वो अपना ब्लड बैंक पलवल के माध्यम से निशुल्क दे रहे है
रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद हेरिटेज के नवनिर्वाचित प्रधान मनोज गुप्ता ने आश्वासन दिया की आने वाले समय में क्लब हर प्रकार से संस्था के साथ जुड़ा रहेगा व् बच्चो की जो भी उचित सेवा करते रहेंगे। साथ रविंद्र डुडेजा द्वारा फ़ोन पर मनोज गुप्ता से प्रार्थना की गयी की जो बच्चे हमारे बीच आ चुके है उनकी सेवा करना तो हमारा फ़र्ज़ है ही समाज में ऐसे बच्चे और न पैदा हो उसके लिए कदम उठाये जाये जिसके लिए समय समय पर ऐसे शिविर लगाए जाये जिसमे थेलासीमिया करियर के निशुल्क टेस्ट करवाए जाये ताकि थेलासीमिया करियर लोग आपस में शादी न करे या जिनक शादी हो चुकी है वो सावधानी बरते। जिसके लिए रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद हेरिटेज के उपस्तिथ सभी सदस्यों ने आश्वासन दिया की उनका क्लब हमेशा इस प्रकार के नेक कार्यो के लिए फाउंडेशन अगेंस्ट थेलासीमिया के साथ कंधे से कन्धा मिला के चलेगा। डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया की हॉस्पिटल की तरफ समय समय पर पिछले काफी सालो से रक्त उपलब्ध करवाया जा रहा है। इस अवसर पर मीता शाह ने बच्चो को उपहार दिए जिन्हे पाकर बच्चे बहुत ही खुश हुए। अंत में हरीश रतरा ने सभी उपस्तिथ लोगो का धन्यवाद किया संस्था के महा सचिव रविंद्र डुडेजा किसी कारण शिविर में नहीं जा पाए परन्तु टेलीफोन के माध्यम से बच्चो के बीच रहे व् उन्हें दिशा निर्देश देते रहे। हरीश रतरा ने बताया की करोना की महामारी चलते भी अभी तक किसी एक बच्चे को रक्त की कमी का सामना नहीं करना पड़ा है जिसके लिए उन्होंने सभी रक्तदाताओ व् रक्तदान शिविर करने वाले आयोजकों का आभार प्रकट किया