February 22, 2025

निःशुल्क मेडिकल चैकअप कैंप का आयोजन किया गया

0
56
Spread the love

Faridabad News, 09 Jan 2019 : तजिंदर सिंह मेमोरियल एवं एस्काॅर्टस मेडिकेयर फाउंडेशन फरीदाबाद के द्वारा अपनी मोबाईल डिस्पैन्सरी व विशेषज्ञ चिकित्सको के साथ डा. भीम राव अम्बेेडकर एजुकेशन सोसायटी फरीदाबाद के समन्नवय से बौद्ध विहार समुदायिक भवन (डा. भीम राव अम्बेडकर पार्क) एस.जी. एम नगर एनएच- 3 मे 100 से अधिक बीमार व्यक्तियों का निःशुल्क मेडिकल चैक अप किया गया तथा मौके पर ही ब्लड, शुगर, बी.पी, इत्यादि का भी निःशुल्क परीक्षण किया गया और दवाईयाँ भी मुफ्त दी गई। इस कैम्प का शुभ आरम्भ डा. भीम राव अम्बेेडकर एजुकेशन सोसायटी फरीदाबाद के चैयरमैन श्री ओ. पी धामा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन की ट्रस्टी श्रीमति विजय खन्ना, मुख्य प्रशासक अनिल भल्ला, डा. दीपक तनेजा, प्रशासक मनोज नागपाल, स्टाफ नर्स संगीता एवं सुन्दरी व गंगा पोसवाल तथा डा. भीम राव अम्बेेडकर एजुकेशन सोसायटी फरीदाबाद के चैयरमैन ओ. पी. धामा एवं वाईस चैयरपरसन श्रीमति निर्मल धामा, का विशेष योगदान रहा।

फाउंडेशन के मुख्य प्रशासक अनिल भल्ला ने बताया कि एस्काॅर्टस ग्रुप के द्वारा स्वर्गीय राजन नन्दा के सपनो को साकार करने के लिए फरीदाबाद मे हार्डवेयर चैक के पास अति आधुनिक सुविधाओं से संपन्न चैरिटेबल हाॅस्पीटल खोला गया है जिसका उददेश्य कम से कम दामों पर बेहतर इलाज की सुविधाएं प्रदान करना है। इस हाॅस्पीटल मे सभी बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सको के द्वारा किया जाएगा। जिसमे दांत रोग, आँख रोग, बाल रोग, स्त्री रोग, त्वचा रोग, हृदय रोग श्वास रोग, हडडी रोग तथा मेडसिन इत्यादि शामिल है जिनका परामर्श शुल्क केवल 50 रू है। इस हाॅस्पीटल मे आधुनिक मशीनों के द्वारा ई.सी.जी, एक्स रे, टी.एम.टी, पी.एफ.टी, एन.सी.बी, अल्ट्रासाउन्ड, थायराईड, एल. एफ.टी इत्यादि की जाँच व अन्य सुविधाएं हरियाणा सरकार द्वारा मान्य रेट पर उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होने बताया की भविष्य मे भी इसी जगह बौद्ध विहार समुदायिक भवन मे प्रत्येक बुधवार को सुबह दस बजे से दोपहर एक बजे तक इसी तरह का चिकित्सा कैम्प लगाया जाएगा जो पूर्णतः निःशुल्क होगा। इसी तरह का आयोजन अन्य स्लम बस्तियों मे भी किया जा रहा है। इसलिए लोगो को इसका अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *