Faridabad News, 11 Jan 2019 : फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया द्वारा फ्री मासिक मेडिसीन डिस्ट्रीब्यूशन कैम्प व रेगुलर हैल्थ चेक-अप कैम्प लगाया गया जिसमें थैलासीमिया ग्रस्त बच्चों को मुफ्त दवाइयाँ बांटी गयी। बच्चों के निशुल्क हैल्थ चेक अप के लिये अपोलो हॉस्पिटल से वरिष्ठ डॉक्टर अमिता महाजन, हीमेटो-ओनकोलोजिस्ट व बोन मेरो ट्रांसप्लांट स्पेशलिस्ट एवं डॉक्टर हिमानी मौजूद थीं।
यह कैम्प संस्था के ब्लड ट्रांसफ्यूज़न सेंटर श्री राम जी धर्माथ हॉस्पिटल तिकोना पार्क पर किया गया जहाँ पर बच्चों को उनकी जरूरत के हिसाब से बिल्कुल निशुल्क रक्त आधान भी किया जाता है। कैंप को सफल बनाने मे रोटरी क्लब ऑफ़ दिल्ली साउथ सेंट्रल व् रोटरी क्लब ऑफ़ फरीदाबाद सेंट्रल का विशेष सहयोग रहा। ब्लड चढ़ाने के लिए किट का प्रबंध पोलिमड कंपनी की तरफ से किया गया था।
आज के कैम्प में लायनैस क्लब फरीदाबाद सेंट्रल की प्रेजिडेंट श्रीमती शैफाली अपनी टीम के साथ उपस्तिथि थीं व उन्होंने ने बच्चों के लिये लाइट स्नैक्स का प्रबंध भी किया। फाउंडेशन अगेंस्ट थैलासीमिया संस्था की ओर से रविंदर डुडेजा, जे के भाटिया, लक्ष्य वासुदेव, कवल खत्री, मदन चावला आदि मौजूद थे।