Faridabad News, 29 july 2019 : ग्रीनफील्ड कॉलोनी स्थित नेहरू पार्क में सुपरिम अस्पताल की तरफ से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 127 मरीजों के स्वास्थ्य की नि:शुल्क जांच की गई और उचित परामर्श दिया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेत्री एवं समाजसेवी अनीता शर्मा ने शिरकत की। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन द्वारा लगाए गए शिविर के लिए बधाई दी और कहा कि इस तरह के नि:शुल्क हेल्थ चैकअप कैम्पों के आयोजन से लोगों को लाभ मिलता है। हमें इनका लाभ उठाना चाहिए और शारीरिक जांच करानी चाहिए। इस अवसर पर अनीता शर्मा ने अपनी भी शारीरिक जांच कराई। नेहरू पार्क में आयोजित शिविर में ब्लड, शुगर, बी.पी., वजन अनेक प्रकार की जांच की गई। इस मौके पर डा. अशोक सचदेवा एवं सुमित कौशिक की टीम ने मरीजों को स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी। दयालबाग स्थित जांच शिविर में अस्पताल के चेयरमैन प्रेम सिंह राणा एवं वाइस चेयरमैन युवराज दिग्विजय सिंह राणा विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि इस तरह के नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाकर आम जनता तक सुविधाओं को पहुंचाना ही हमारा उद्देश्य है। लोगों को इस प्रकार के शिविरों में अवश्य भाग लेेकर अपनी जांच करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि सुपरिम अस्पताल ने गरीब एवं असहाय लोगों की सहायता के लिए एक अभियान चलाया हुआ है, जिसके तहत प्रत्येक सप्ताह में एक शिविर का आयोजन किया जाता है। इन शिविरों में अस्पताल के बेहतरीन डॉक्टर्स का पैनल लोगों की जांच करता है। श्री राणा ने बताया कि सुपरिम अस्पताल में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को नि:शुल्क परामर्श दिया जाता है।