शहर के युवा वकीलों को जज बनाने की निःशुल्क ट्रेनिंग 19 जनवरी से होगी शुरू

0
1536
Spread the love
Spread the love
Faridabad News, 05 Jan 2019 : जिला अदालत के सैकड़ों युवा वकीलों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बार एसोशिएशन के पूर्व प्रधान एवं न्यायिक सुधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष एडवोकेट एल एन पाराशर  तीन महीने  पहले किया गया अपना वादा पूरा करने जा रहे हैं और फरीदाबाद कोर्ट में युवा वकीलों के निःशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम 19 जनवरी से शुरू होगा। वकील पाराशर ने बताया कि फरीदाबाद कोर्ट में जज रह चुके अभय प्रताप सिंह एवं बंगलौर यूनिवर्सिटी में डीन रह चुके सत्येंद्र सिंह युवा वकीलों को ये ट्रेनिंग देंगे। उन्होंने कहा कि इस बारे में मैंने पूर्व जज अभय प्रताप सिंह से बात की थी और उन्होंने अब  युवा वकीलों को ट्रेनिंग देने की सहमति प्रदान कर दी है।
वकील पाराशर ने बताया कि इसी तरह बंगलौर यूनिवर्सिटी में डीन रह चुके सत्येंद्र सिंह फरीदाबाद के युवा वकीलों को कोर्ट में अंग्रेजी भाषा की ट्रेनिंग देंगे जबकि पूर्व जज अभय प्रताप सिंह युवा वकीलों को ज्यूडीशियली की ट्रेनिंग देंगे ताकि ज्यादा से ज्यादा युवा वकील जज बन सकें। वकील पाराशर ने बताया कि तमाम युवा वकील ठीक से अंग्रेजी नहीं बोल पाते इसलिए उन्हें ट्रेनिंग देकर अँग्रेजी में निपुण बनाया जाएगा ताकि वो फर्राटेदार अँग्रेजी बोल सकें।
वकील पाराशर ने बताया कि ये ट्रेनिंग प्रोग्राम हर शनिवार को फरीदाबाद कोर्ट के बार सभागार में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि फरीदाबाद के ज्यादा से ज्यादा युवा वकील जज बन सकें। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान जो भी खर्च आएगा उसका मैं स्वयं वहन करूंगा। उन्होंने कहा कि इस निःशुल्क ट्रेनिंग शिविर में भाग लेने के लिए युवा वकील 12 जनवरी तक पंजीकरण करवा सकते हैं। इस मौके पर संस्था के महासचिव एडवोकेट संजीव तंवर, एडवोकेट लोकेश पाराशर, एडवोकेट हितेश पाराशर, एडवोकेट सचिन पराशर, एडवोकेट बिजेंद्र कौशिक, एडवोकेट दीपक शर्मा, एडवोकेट राधेश्याम पन्हेड़ा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here