Faridabad News : श्री आदिधाम लाल मंदिर (श्री 1008 आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर) डबुआ कालोनी, एनआईटी फरीदाबाद में 23 से 29 नवम्बर तक श्रीमज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्वशान्ति महायज्ञ का आयोजन पावन प्रेरणा एवं पावन सानिध्य परम पूज्य मुनि श्री 108 सरल सागर महाराज के शिश्य मुनि श्री 108 मंगलानन्द सागर जी महाराज के सानिध्य में किया जा रहा है यह जानकारी आज पण्डित धीरज शास्त्री जी एवं पंडित ऋषभ जी (सागर वाले) ने मंदिर प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए दी।
पण्डित धीरज शास्त्री जी ने बताया कि श्रीमज्जिनेंद्र पंचकल्याणक प्रतिष्ठता महोत्सव एवं विश्वशान्ति महायज्ञ में मुख्य अतिथि के रूप में केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर,उद्योग मंत्री विपुल गोयल,विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, प. मूलचंद शर्मा, श्री अनिल जैन, मनवीर भडाना, ममता कविन्द्र चौधरी पार्षद शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 23 नवम्बर 2017 को मुख्य आकर्षण पाण्डाल उदघाटन, चित्र अनावरण, दीप प्रज्जवल व मंच उदघाटन का कार्य किया जायेगा जो कि प्रात: 7 बजे देव आज्ञा, गुरू आज्ञा, सकली करण, इन्द्रप्रतिठष्ठा नांदी विधान पूजन, दोपहर 12.30 बजे घटयात्रा, ध्वजारोहण, पाण्डाल उदघाटन एवं वेदी शुद्धि, दोपहर 3 बजे मुनि श्री जी के मंगल प्रवचन, सायं 7 बजे मंगल आरती एवं सायं 7 बजे सांस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि ध्वजोरोहण कर्ता श्री अजय जैन परिवार द्वारा किया जायेगा एवं दीप प्रज्जवलन श्री एस डी जैन, सुशील जैन सह परिवार एवं मण्डप उदघाटन श्री मनोज चन्दन जैन पुत्र श्री बाबूलाल जैन विदिशा म.प. द्वारा किया जायेगा।
उ
न्होंने बताया कि इस पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में आदि धाम लाल मंदिर के प्रधान आई एस जैन, अरूण जैन दिल्ली वाले, अशोक जैन सचिव, प्रमोद जैन कोषाध्यक्ष, निर्मेश जैन युवा मंडल, विनीत जैन, गौरव जैन, सोरभ , पुुनीत, मनोज गंगवाल, मुकेश जैन, योगेश, का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।