February 21, 2025

भ्रष्टाचार विरोधी मंच को इनैलो पार्टी देगी पूरा समर्थन: देवेन्द्र सिंह

0
16
Spread the love

Faridabad News :  आज जिला अध्यक्ष चौ. देवेन्द्र सिंह चौहान के नेतृत्व में इनैलो पार्टी ने भ्रष्टाचार विरोधी मंच को हार्डवेयर चौक पर जाकर समर्थन दिया। इस मौके पर उन्होंने धरना दे रहे बाबा राम केवल एवं उनकी समस्त टीम को आश्वान देते हुए कहा कि इनैलो पार्टी इस मुहिम में आपके साथ खड़ी है। आप एवं आपका भ्रष्टाचार विरोधी मंच फरीदाबाद निवासियों के हित में जो भी कदम उठाएगा, इनैलो पार्टी आपका तन मन धन से साथ देगी।

उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जो सरकार 1 किलोमीटर के टूटे हुए रोड़ की 6 महीने तक मरम्मत नहीं कर सकती, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। देवेन्द्र सिंह चौहान ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार स्मार्ट सिटी का ढिंढोरा पीटती रहती है। लेकिन 6-6 महीने तक रोड़ों की मरम्मत नहीं करती।

सेक्टर 15 वी आई पी होने के बावजूद सेंट अलमबंस स्कूल के सामने की रोड़ को भी पिछले 6 महीने से खोद रखा है लेकिन बनाने के नाम पर कोई भी काम नहीं हो रहा है। चारों तरफ गन्दगी के ढ़ेर लगे हुए हैं, जिसके कारण फरीदाबाद में बीमारियां फैल रही हैं, कोई भी काम बगैर रिश्वत दिए नहीं होता, सरकारी काम करवाने के रिश्वत के रेट दोगुने चौगुने हो चुके हैं, कोई भी सरकार काम रिश्वत दिए बगैर नहीं होता, ऐसा लगता है कि फरीदाबाद नगर निगम नहीं फरीदाबाद नर्क निगम बन चूका है।

उन्होंने फरीदाबाद नगर निगम प्रशाशन को चेतावनी देते हुए कहा कि फरीदाबाद नगर निगम जल्द से जल्द इस रोड़ को बनाए नहीं तो इनैलो पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरेगी, और उसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशाशन की होगी।

इस मोके पर जिला प्रचार सचिव प्रेम सिंह धनखड़, महिला जिला अध्यक्ष कुमारी जगजीत कौर, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक विष्णु सूद, हल्का बल्लबगढ़ अध्यक्ष ललित बंसल, हल्का बड़खल अध्यक्ष अरविन्द सरदाना, जिला उपाध्यक्ष तेजपाल डागर, घासीराम भड़ाना, अजय भडाना, चित्रा नैन, कवंर डालचन्द सारण, चुन्नी लाल बांगा, मनोज शर्मा, बसंत, हरीश नौनिहाल इत्यादि मौजूद थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *