Faridabad News, 02 March 2021 : अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान संपन्न हो चुका है। आम जनमानस में मंदिर के लिए समर्पण राशि देने का सिलसिला अभी भी जारी है। लोगों में दान देने के लिए बड़ा उत्साह देखने को मिल रहा है। अब भी लोगों द्वारा चैक के माध्यम से निधि समर्पण कराना सुखद अनुभूति का आभास कराती है।
राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत संपर्क प्रमुख श्रीमान गंगाशंकर मिश्र ने बताया रामभक्तों में राम मंदिर के प्रति अथाह प्रेम देखने को मिला है। निधि समर्पण अभियान में आम जनमानस के अद्भुत सहयोग को सीमित शब्दों में वर्णन करना संभव नहीं। लोगों का उत्साह निरंतर देखा जा रहा है। अभी भी रामभक्त चैक के माध्यम से निधि समर्पण कर रहे हैं। जो सुखद अनुभूति का आभास कराती है।
ऊंचा गांव के राठौर फार्म हाउस में आयोजित निधि समर्पण समापन कार्यक्रम में कर्मठ कार्यकर्त्ता राजकुमार शर्मा एडवोकेट बतौर मुख्यवक्ता शामिल रहे हैं। निधि समर्पण अभियान से जुड़े स्वयंसेवकों की टोली पर पुष्पवर्षा करते हुए चंदन तिलक से उनका स्वागत कर उनका उत्साह वर्धन किया गया। श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि निधि समर्पण अभियान में हर वर्ग से संबंधित जनमानस का सहयोग मिला। मंदिर निर्माण में सभी ने अपने-अपने सामर्थ्य से दिल खोलकर दान किया। अभियान से जुड़े सभी टोलियों का कार्य उत्कृष्ठ रहा।
ग्रेटर फरीदाबाद के वर्ड स्ट्रीट में आयोजित कार्यक्रम में योगेश अधाना ने एक लाख ग्यारह हजार एक सो ग्यारह रूपये, सेक्टर-11 निवासी विनोद अग्रवाल ने एक लाख 21 हजार रूपये का चैक मंदिर निर्माण हेतु दिया। राजकुमार शर्मा एडवोकेट, रविंद्र अधाना एडवोकेट, सुरेंद्र नागर एडवोकेट, धर्मप्रकाश नागर, कृष्ण अधाना, संदीप अधाना, लक्षमण तंवर एडवोकेट, मनीष राघव एडवोकेट और गायत्री राठौर, पुष्पेंद्र, लक्ष्मण, अरुण, ग्रीस, सौरव, देव, अनिकेत, सूबेदार उदयराम, मोहन, मोहित राठौर, चंद्रपाल राठौर, ज्योति चरण, उज्जल शर्मा, ललित सैनी, योगेश राठौर, इंद्रजीत कुमार, अजय सैनी, गुणवंत का कार्य सराहनीय रहा।