नशे के कारण युवा पीढ़ी के भविष्य को ख़तरा : बिजेंद्र सैनी

0
238
Spread the love
Spread the love

फ़रीदाबाद : फ़रीदाबाद उपायुक्त विक्रम सिंह के आदेशानुसार व प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण फरीदाबाद  जितेंद्र कुमार गहलावत डीटीओ , ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण , ज़िला रेड क्रॉस सोसायटी एवं स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा सरकार के सदस्य सरदार देवेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में रोड सेफ़्टी ओमनी फ़ाउंडेशन ने आज बल्लभगढ़ सोहना चौक ऑटो स्टैंड पर जन्माष्टमी के पावन त्योहार के दिन लोगों को नशे से दुर रहने के लिए जागरूकता अभियान चलाया यह अभियान मुख्यमंत्री हरियाणा के आदेश अनुसार 1 सितंबर से 25 सितंबर तक पूरे हरियाणा में चलाया जा रहा है यहाँ बिजेंद्र सैनी ने ऑटो चालको को समझाया के आप ऑटो रिक्शा में नशा पान ना करे आपका चालान 5000 रुपए का हो सकता हैं ऑटो चालक अपने ऑटो को निर्धारित लाईन में ही चलाए , अधिक साँवरिया ना बैठाए , ऑटो रिक्शा में संगीत चलाने पर आपका चालान हो सकता है अपनी गतिसीमा में वाहन को चलाए अपने वाहन के सभी पेपर साथ में रखें जल्द ही सभी ऑटो रिक्शा वाले अपने ऑटो पर हाई सिक्योरिटी प्लेट लगवा ले ऑटो आपकी रोज़ी रोटी है हमेशा इसकी सफ़ाई भी करते रहें ! नशे के कारण कितने घर बर्बाद हो रहें हैं हमारे देश के नौजवानों का भविष्य ख़तरे में चल रहा है छोटी छोटी उम्र में लोगों को भयानक रोग लग रहें हैं युवा बच्चे नशे की चपेट में आ रहे है और सबसे ख़तरनाक सड़क दुर्घटना का कारण नशें की हालत में वाहन चलाना है सितंबर 2019 नए मोटर वहिकल एक्ट नया क़ानून को आज चार साल हो चूके हैं फिर भी लोग ट्रैफिक नियमों की पालना नहीं करते लोगों को पुलिस का डर नहीं है और ना ही अपने परिवार के बारे में सोचते थोड़े समय की बचत के लिए वाहन उल्टी दिशा में भगाते हैं और दुसरो को सड़क दुर्घटना का शिकार बनाते हैं सड़क पर संभल कर वाहन चलाए ख़ुद भी सुरक्षित रहें और दुसरो को भी रहने दें इस स्पेशल अभियान में एएसआई अनिल, अशोक, रणवीर एवं अन्य सभी होमगार्ड व रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन से देवेंद्र सिंह , सरदार गुरमीत सिंह , बिजेंद्र सैनी मौके पर मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here