February 22, 2025

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है : मुनेश पंडित

0
cricket
Spread the love

Faridabad News, 28 Jan 2019 : सेक्टर- 56 पंडित शिवचरण लाल शर्मा मेमोरियल कप चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में पाली सुपरस्टार और वाईसीसी संजय एंक्लेव टीम ने भाग लिया हरबीर मावई जी ने टॉस किया और मुनेश पंडित जी ने दोनों टीमों से हाथ मिलाकर परिचय किया मुनेश पंडित जी ने कहा शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है खेलों से सामाजिक समरसता की भावना पनपती है उन्होंने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए हार जीत तो खिलाडयि़ों के अनुभव व उनके प्रदर्शन पर निर्भर करती है और वाई सी सी संजय एंक्लेव टीम ने बल्लेबाजी का फैसला लिया जिसमें उन्होंने 20 ऑवर में 147 रन बनाए मैच में मु य अतिथि के रूप में मुकेश डागर जी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया मंच का संचालन रिंकू दलाल जी ने किया दूसरी और पाली सुपरस्टार की टीम ने वाईसीसी संजय एंक्लेव की टीम को हराकर 5 विकेट से जीत हासिल की मैन ऑफ द मैच का खिताब राजकुमार भडाना जी को मिला राजकुमार जी ने 3 विकेट ली हरबीर मावई जी ने उन्हें मैन ऑफ द मैच देकर स मानित किया अगला मैच 3 फरवरी को होगा।

वाईसीसी संजय एंक्लेव टीम के कप्तान अनिल कर्मवीर आलम विशाल सक्सैना ललित कुमार धर्मवीर कुमार आकाश पवार सचिन पवार लोकेश संदीप रावत गौतम मौजूद थे। वहीं मुकेश डागर हरवीर मावी जाहिद खान रमेश छोकर राजेंद्र शर्मा संजय बघेल चाहत चंदीला जिले प्रधान रविंद्र ठाकुर गगन सारांश वशिष्ठ डॉ यशपाल सोलंकी सुदेश सक्सेना अकबर आशु रिंकू दलाल रविंद्र बघेल मनोज सत्य नारायण शर्मा पंकज शर्मा वरुण पंडित गोपू पंडित सुरेश पंडित जी इस अवसर पर मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *