फरीदाबाद, 17 अगस्त। खेल एंव युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा हरियाणा राज्य में खेलों को प्रोत्साहन देने हेतू खेलों इंडिया यूथ गेम्स की भांति राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा का आयोजन भिन्न- भिन्न खेलो मे आगामी 27 से 28 अगस्त 2021 तक भिन्न-भिन्न जिलों में कराया जा रहा है । यह जानकारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी रमेश वर्मा ने आज यहाँ देते हुए बताया कि राज्य स्तरीय खेलों हरियाणा में भाग लेने वाले जिला के खिलाड़ियों के चयन हेतु गत 16 अगस्त लिए गये ट्रायल में कबड्डी (गल्र्स) लक्ष्मी, सिवानी डागर, दीपा, सिखा, रोशनी, सोनम, संगीता, नीतू, नीरज, प्रिया कश्यप खुशबू कुमारी, ऋतु, हरि का चयन हुआ है उन्होंने बताया कि टेबल टेनिस के लिये सानवी डार्गन, विधी कादयान, शूटिंग एयर पिस्टल (लडके) में प्रथम सोनू, शूटिंग एयर राईफल (लडके) दिव्य तोमर शूटिंग एयर पिस्टल (लडकियां) करिश्मा, शूटिंग एयर राईफल (लडकियां) कृतिका मल्होत्रा का उक्त खेलो हेतु चयन हुआ है।