मित्र मंडल सेक्टर-3 के द्वारा गणगौर उत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया

0
2324
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 04 April 2019 : गणगौर महोत्सव : मित्र मंडल सैक्टर 3 फ़रीदाबाद के राजस्थानी परिवार ने बड़े ही हर्षोल्लास से गणगौर उत्सव मनाया। पवन सूरजगढ़िया ने बताया कि होलिका दहन के दूसर दिने से 18 दिन तक ईसर (शिव) और गौर (पार्वती) भगवान शिव पार्वती की पूजा की जाती हैं। कुंवारी लड़कियां पूजा करते हुऐ दुब और पानी के छींटे देते हुये गौर गौर गोमती गीत गाती हैं और मनपसंद वर पाने के लिये भगवान से प्रार्थना करती हैं राजस्थान में ये पर्व आस्था प्रेम और सौहार्द का सबसे बड़ा पर्व होता हैं!विवाहित महिलाये भी अपने पति कि लम्बी आयु पाने के लिये पूजा अर्चना करती हैं! राजस्थानी परिवार ने फ़रीदाबाद सैक्टर 3 में गणगौर उत्सव की भव्य शोभायात्रा निकाली पूरे मार्केट में नाचते गाते हुये बच्चो बुजुर्गो और महिलाओं ने शानदार प्रस्तुति पेश की मार्केट के सभी लोगों ने इस पर्व की ख़ूब प्रसंशा एवं जगह-जगह भव्य स्वागत किया। प्रधान बिमल सुरजगड़िया ने बताया कि इसकी नींव 37 साल पहले रखी थी जिससे समाज कि इस संस्कृति को जीवित रखा जा सके और आने वाली पीढ़ी भी इस संस्कृति को संजोए रखे मौके पर मौजूद सुशील बाहेती सन्तलाल भाटी पवन सुरजगड़िया श्रवण रिनवां मधुसूदन माटोलिया सत्य प्रकाश रिणवा गोपाल भदानी विमल खण्डेलवाल योगेश तिवाड़ी, अमिताभ तिवारी, राजु शर्मा कैलाश जोशी रविन्द्र खंडेलवाल अमित शर्मा बाबू भदानी अनुज शर्मा सागर जोशी अशोक यादव सतीश डालमिया सौरभ वर्मा राकेश रोशन जोशी रवि भाटी मुकेश वर्मा और महिलाओं व बच्चो ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूरा योगदान दिया इसी बीच बिमला तिवाड़ी संतोष बाहेती किरण शर्मा उर्मिला खण्डेलवाल, सरिता रिनवां, मोना शर्मा आदि महिलाओ ने गणगौर के गीत म्हारी गौरातीसाइं रो राज ‘गौर गौर गोमती ‘मैया खोल किवाड़ी बाहर खड़ी तेरी पूजन हाली एवम कुए पर एकली जैसे गीतों की शानदार प्रस्तुति दी जिसमें समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here