Faridabad News, 12 Sep 2019 : प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सनातन धर्म सभा द्वारा श्री बांके बिहारी मंदिर से गणेश विर्सजन यात्रा निकाली गई। 4 सितम्बर को विघन विनाशक गणपति भगवान जी मंदिर में स्थापित किया गया था। प्रतिदिन विधि विधान से पूजा अर्चना व सुबह शाम को गणपत्ति भगवान की आरती की जाती थी। नियमानुसार आज गणपति विसर्जन किया गया। आज सुबह हवन किया गया तदुपरांत भंडारे का आयोजन किया गया तथा फिर खुशी खुशी गणपति जी को ढोल बजाते हुए नाचते-गाते हुए बिदाई दी। सभा के प्रधान ललित गोस्वामी जी व आचार्य सन्तोष जी ने सभी को बधाई दी और धन्यवाद किया। इस धार्मिक आयोजन में श्री सनातन धर्म सभा श्री बांके बिहारी मंदिर की पूरी कार्यकारिणी,महिला मंडल व अरोड़ा परिवार का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर एन एल गोसाईं,अशोक अरोड़ा,महंत ललित गिरि गोस्वामी, महिला मंडल प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी, सतीश अरोड़ा,मनोज अरोड़ा,पूनम अरोड़ा, मनीष अरोड़ा, अंकिता अरोड़ा, सुनीता अरोड़ा,प्रीति गोसाईं,शोभा दता, रेखा, शालु, अनीता, हिमांक गोसाईं, रितेश गोसाईं,तरुण सिंह अनिल धेकोलिया, परिवेश,रमा अरोड़ा, रमा प्थानिया,पंडित सन्तोष,महाराज, पंडित विनोद, शास्त्री, पंडित रमाकांत, शिवनरेश सेवादार,विजय तलवार सेंकड़ों भक्तों ने भंडारे का प्रशाद लिया ओर गणपति जी को विदाई के लिए ले जाया गया।