फरीदाबाद में बनना चाहिए गढ़वाल भवन : धर्मबीर भड़ाना

0
1189
Spread the love
Spread the love

Faridabad News : एसजीएम नगर स्थित बी एन पब्लिक स्कूल में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। भारी संख्या में महिलाओं एवं श्रद्धालुओं ने जन्माष्टमी उत्सव के इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। बच्चों ने सुंदर एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का दिल लुभाया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के बडख़ल विधानसभा अध्यक्ष धर्मबीर भड़ाना ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्हांने कहा श्रीकृष्ण 16 कला सम्पूर्ण, सर्वगुण संपन्न, सम्पूर्ण र्निविकार, मर्यादा पुरूषोत्तम अंहिसक थे। उन्होनें यह गुण निराकार परमात्मा से योग लगाकर ग्रहण किए थे। परमात्मा अजन्मा, ज्योति बिन्दू, गुणो का सागर है। भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं ही प्रत्येक मानव के जीवन के लिए प्रेरणा स्तोत्र है।

उन्होनें कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अपनी लीलाओं से राक्षसो का वध कर लोगों को दुखों से छुटकारा दिलाया और उनके जीवन को खुशहाल बनाया। इस दिन लोग अपने जीवन को खुशहाल बनाने के लिए भगवान श्रीकृष्ण का व्रत रखते हैं। सुबह और शाम श्रीकृष्ण की पूजा अर्चना करते हैं और रात्रि को मंदिरों को भव्य तरीके से सजाया जाता है। भड़ाना ने कहा कि जिस प्रकार से गढ़वाल सभा द्वारा हर वर्ष जन्माष्टमी का आयोजन भव्य तरीके से किया जाता है, उससे संस्था की साख बढती है और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजनों में गढ़वाल सभा हमेशा आगे बढक़र हिस्सेदारी लेती आई है। उन्होंने गढ़वाल समाज के लोगों की धार्मिक आस्था का बखान करते हुए कहा कि गढ़वाली लोग धर्म में गहरी आस्था रखते हैं और सभी त्यौहारों को हर्ष एवं उल्लास से मनाते हैं। इस अवसर पर धर्मबीर भड़ाना ने सरकार से गढ़वालियों के लिए अलग से गढ़वाल भवन की मांग की। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से समाज के अन्य लोगों के लिए भवन बने हुए हैं, उसी तर्ज पर फरीदाबाद में एक गढ़वाल भवन भी बनना चाहिए और अगर भाजपा उनकी इस मांग को पूरा नहीं करती है, तो प्रदेश में सत्तासीन होने पर आम आदमी पार्टी सबसे पहले यह काम करेगी। इस अवसर पर गढ़वाल सभा के सदस्यों ओमप्रकाश गौड, देव सिंह गुंसाई, विजय गुर्जर, गणेश नेगी, विनोद रावत, टी आर डोबरियाल, राकेश पंडित, राम अवतार, उत्तरांचल जन कल्याण समिति के पदाधिकारीण एवं महिला कमेटी ने मुख्य अतिथि धर्मबीर भड़ाना का फूल-मालाओं से स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here