Faridabad News, 02 Jan 2019 : गढ़वाल सभा रजि सदैव समाजसेवा एवं समाजहित में कार्य करती है और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए संस्था द्वारा कई स्कूलों को संचालित किया जा रहा है जिसमें बच्चो को कई तरह की सुविधाएं दी जा रही है जिससे वह अपने भविष्य को उज्जवल कर सके यह उदगार गढवाल सभा रजि के महासचिव सुरेन्द्र रावत एवं कोषाध्यक्ष योगेश बुढाकोटि ने जवाहर कालोनी स्थित बी.एन.पब्लिक स्कूल में निशुल्क गढवाल सभा कम्पयूटर सेन्टर का शुभारंभ करते हुए कहे।
सुरेन्द्र रावत ने बताया कि यह कंप्यूटर सेन्टर पूरी तरह से निशुल्क है और इसमें बच्चे कंप्यूटर के द्वारा विभिन्न जानकारी प्राप्त कर सकते है एवं कंप्यूटर को सीख भी सकेंगे। उन्होंने कहा कि आज के इस युग में कंप्यूटर ही सबसे महत्वपूर्ण है और यह सबके लिए अनिवार्य है इसीलिए गढवाल सभा द्वारा इस कंप्यूटर सेन्टर का शुभारंभ किया गया है उन्होंने कहा कि इस कंप्युटर सेन्टर में अनुभवी अध्यापक कंप्यूटर की शिक्षा बच्चो को देंगे।
इस मौके पर गढवाल सभा के कोषाध्यक्ष योगेश बुढाकोटि ने कहा कि इस कंप्यूटर सेन्टर के शुभारंभ से इन बच्चो को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गढवाल सभा के प्रधान देव सिंह गुंसाई ने सदैव गढवाल सभा के लिए अच्छे कार्यो को प्राथमिकता दी है और यह कंप्यूटर सेन्टर भी उन्ही के प्रयासों से आंरभ किया गया है और जल्द ही अन्य बी .एन. पब्लिक स्कूल की शाखाओ में कंप्यूटर सेन्टरो का शुभारंभ किया जायेगा।
सुरेन्द्र रावत ने कहा कि इसके अलावा भी गढवाल सभा समय समय पर स्वास्थ्य शिविर, एम्बुलेंस सेवा भी देती है क्योकि गढवाल सभा का एक ही ध्येय हैकि समाजसेवा सबसे बड़ा कार्य है।
इस मौके पर इस अवसर पर आनंद सिंह रावत, गनेश नेगी, विक्रम नेगी फौजी, लक्ष्मन सिंह रावत, कुलवीर रनावत, सी.एम.कोटियाल, अनंत राम डंगवाल, भारत भूषण, हरीश पटवाल, जी.एस.नेगी, मोहन नेगी, सुनील गुसाई, भीम नेेगी, ध्यान सिंह रावत, दीपक गुंसाई, अमर सिंह रावत, बिजेन्द्र जी, दर्शन रावत, गब्बर रावत, पदमा नेगी, पूनम नेगी, अल्का शर्मा, रेनू बिष्ठ, दीपा पटवाल, प्रीति, बिन्दू बिष्ठ, योगिता पंथरी, पुष्पा शर्मा,धनेश्वरी रावत, मोनिका रावत सहित उत्तराखंड गढवाल की डबुआ और पर्वतीया, जवाहर कालोनी की 25 कीर्तन मण्डलिया उपस्थित रही सभी ने इस कार्य की प्रशंसा की।