Faridabad News : हरियाणा सरकार की वादाखिलाफी व कर्मचारियों की मांगों की धोर उपेक्षा के खिलाफ 29 अप्रैल को जीन्द में होने वाली ललकार रैली में हुड्डा व बिजली विभाग के कर्मचारी भारी संख्या में भाग लेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को इन विभागों में आयोजित कर्मचारी सभाओं में लिया गया। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने ललकार रैली को सफल बनाने के लिए पुरी ताकत झौंक दी है। शुक्रवार को संघ के महासचिव सुभाष लाम्बा, वरिष्ठ उप प्रधान नरेश कुमार शास्त्री, जिला प्रधान अशोक कुमार व सचिव युद्वबीर सिंह खत्री के नेतृत्व में बिजली की एन. एच. 4 व 5 सब डिवीजन और हुड्डा प्रशासक कार्यालय पर कर्मचारियों की गेट मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में कर्मचारियों ने 29 अप्रैल की ललकार रैली में बढ़ते चढ़ कर शामिल होने होने का निर्णय लिया गया।
गेट मीटिंग को संबोधित करते सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के महासचिव सुभाष लाम्बा ने कहा कि सरकार द्वारा भत्तों में की गई बढोत्तरी ऊंट के मुंह में जीरे के समान है और कर्मचारियों के साथ छलावा है। उन्होने मकान किराया भत्ते में केन्द्र की तर्ज पर मूल वेतन के क्रमशः 8:16:24 प्रतिशत बढ़ोतरी करने की बजाय कमेटी गठित करने की धोर निन्दा करते हुए इसे लटकाने वाली कार्यवाही बताया। उन्होने जौखिम व वाहन भत्तें पर चुप्पी व दिव्यांग भत्तें में 580 रूपये के कटौती करने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होने ठेका प्रथा को समाप्त करने, ठेके पर लगे कर्मचारियों को बिना भेदभाव के समान काम के लिए समान वेतन देने, नौकरी की सुरक्षा व सेवाएं पक्की करने, जनवरी, 2006 से लागू नेशनल पैंशन स्कीम को रद्द करके पुरानी पैंशन स्कीम व एक्स -ग्रेसियां रोजगार स्कीम को बहाल करने आदि मांगों को प्रमुखता से उठाया । उन्होने कहा कि सरकार से ललकार रैली में वायदाखिलाफी का जबाब मांगा जायेगा । मीटिंग में कर्मचारी नेता सतपाल नरवत, शब्बीर अहमद, कर्मचन्द नागर, करतार सिंह, भूपसिंह, गिरिश चन्द ,सुरेन्द्र शर्मा, विजयपाल सिंह, खुर्शिद अहमद, बिरेन्द्र बैनिवाल, नरेश कुमार, धर्मबीर बैष्णव आदि उपस्थित थे ।