Faridabad News : सेक्टर-12 में आयोजित तीन दिवसीय औद्योगिक प्रर्दशनी में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इन इंडिया की तर्ज पर बनाए गए गियरअप एलईडी के उत्पाद लोगों को खूब पंसद आए। प्रर्दशनी को देखने आने वाले विजीटर के लिए गियरअप का स्टॉल खास आर्कषण का केन्द्र बना हुआ था क्योकि इसके उत्पाद दिखने में जितने सुन्दर थे क्वालिटी में उतने ही बेजोड़ और कीमतों में उतने ही कम थे। इस अवसर पर गियरअप एलईडी के निदेशक रवीश तनेजा ने कहा कि में प्रर्दशनी में आने वाले उन सभी विजीटर खासकर ऐसे विजीटर जिन्होनेें हमारे स्टाल में रखे एक एक उत्पाद को देखा और उसे पसंद किया का धन्यवाद करता हुं। उन्होनें कहा कि गियरअप एलईडी एक उत्पाद ही नहीं है यह माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मेक इन इंडिया मंत्र का जीता जागता उदाहरण है। रवीश तनेजा ने बताया कि हम किस प्रकार एलईडी के ज्यादा से ज्यादा प्रयोग से बिजली बचाकर उसे देश के कोने कोने में भेज सकते है जहां बिजली की सख्त जरूरत है। उन्होनें बताया कि हमारे उपकरण देश ही नहीं अपितु विदेशों में भी लोकप्रिय हो रहे है। हमारे उत्पाद श्रीलकां,भूटान,नेपाल में भी लोकप्रिय हो रहे है। उन्होनें कहा कि आज हम जिस ऊचाई पर है उसका श्रेय हमारी अनुभवी, ईमानदार और मेहनती टीम जिसमें समय तनेजा, सेल्स में आर्यन कपूर, सचिन टकिया, निखिल ग्रोवर, पवन कुमार, देशवीर खुटेला, सरबजीत सिंह अरोड़ा, कनिका कपूर, श्रृष्टि, नितिन, उमेश दत्ता को जाता है जिन्होनें हमेशा हमारे कन्धे के कन्धा मिलाकर हर सुख दुख में साथ दिया है।