अपने-अपने क्षेत्रों में लगाए जाने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान में शामिल होकर कोविड वैक्सिनेशन करवाए : कृष्णपाल गुर्जर

0
574
Spread the love
Spread the love

Faridabad News, 5th April 2021 : कोरोना टीकाकरण अभियान संबंधित क्षेत्रों के स्थानीय लोगों के सहयोग से सफल रूप से चलाया जा रहा है। इसके लिए सम्बंधित संस्थायें बधाई के पात्र हैं । यह विचार केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने सेक्टर- 8 स्थित भारत विकास परिषद के सहयोग से आयोजित कॅरोना टीकाकरण अभियान में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहे।

इस अवसर पर राज कुमार अग्रवाल, गंगा शंकर मिश्र, दिनेश अग्रवाल, राकेश गुप्ता, सत्य नारायण बंसल, अरुण सराफ, अशोक गोयल, प्रमोद जी, समीर शर्मा, विनय गोयल ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का पहुंचने पर स्वागत किया। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार अपने से जुड़े लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन का लाभ देने के लिए गम्भीरता से प्रयासरत है और संबंधित व्यक्ति को चाहिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लगाए जाने वाले कोरोना टीकाकरण अभियान में शामिल होकर कोविड वैक्सिनेशन करवा कर इससे होने वाले लाभ को प्राप्त कर खुद को कोविड के बुरे प्रभावों से खुद को बचाएं। इसके उपरांत उन्होंने सेक्टर- 21, सी के सामुदायिक भवन में स्थानीय आरडब्ल्यूए के सहयोग से आयोजित टीकाकरण अभियान में भी शिरकत की कर कहा कि स्थानीय लोगों व अन्य जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आयोजित नित्य- प्रतिदिन कॅरोना टीकाकरण अभियान एक सफल अभियान बनता जा रहा है और इसके लिए स्थानीय लोगों को इस अभियान में बढ़-चढ़कर प्रतिभागिता करनी चाहिए ताकि इसके और बेहतर परिणामों को जनहित में लाया जा सके।

इस अवसर पर उपस्थित लोगों की स्थानीय समस्याओं जिस में बंदरों का आतंक सीवरेज सड़क जैसी समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को जनसमस्याओं का तत्परता से निदान करने का के निर्देश दिए। इस अवसर पर आरडब्ल्यूए प्रधान जगदीश चौहान ,डी एस निर्वाण, प्रकाश चंद फुलोरिया, शालिनी मंगला, जी एस जोली, किरण कौशिक, राकेश मल्होत्रा, राकेश कौशिक, सुदीप मंगला, रेनू भाटिया, बी के भाटिया सहित अनेको गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here